पिछले दो साल से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सभी सुपरस्टार्स को तहस कर के रखा हुआ है। इस समय वो केविन ओवंस का बैंड बजा रहे हैं। एक्सट्रीम रूल्स में करीब 20 फुट से स्ट्रोमैन ने केविन को नीचे फेंक दिया था। अब इन दोनों के बीच मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के लिए समरस्लैम में मैच होगा। लेकिन इससे पहले स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस को डराना शुरू कर दिया है। रॉ में केविन ओवंस शो में ओवंस के गेस्ट जिंदर महल थे। केविन ओवंस ने जिंदर महल को गुरू तक कह दिया। इसके बाद केविन ओवंस ने जिंदर महल की बहुत तारीफ की और ब्रॉन स्ट्रोमैन को समरस्लैम में हराने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैं समरस्लैम में स्ट्रोमैन को हराकर उनसे सब छीन लूंगा। ये सब बात हो ही रही थी कि केवि ओवंस शो का स्टेज हिलने लग गया । स्ट्रोमैन ने पूरा स्टेज पलट दिया। स्ट्रोमैन इसके बाद रिंग में पहुंच गए। जिंदर महल के साथ स्ट्रोमैन का फिर मैच हुआ। काउंट आउट के जरिए जिंदर महल ये मैच जीत गए। लेकिन स्ट्रोमैन ने तीनों की हालत बुरी कर दी। Guess who...#RAW pic.twitter.com/LNS33ZET24 — WWE Universe (@WWEUniverse) August 7, 2018 Mr. MONSTER in the Bank @BraunStrowman is HERE, and he wants his REMATCH against @JinderMahal NEXT on #RAW! pic.twitter.com/i4nh7w10vQ — WWE (@WWE) August 7, 2018 "THAT MAKES ME K.O. IN THE BANK!"@FightOwensFight can't wait to BEAT @BraunStrowman at #SummerSlam! pic.twitter.com/PIxXyKQzyr — WWE Universe (@WWEUniverse) August 7, 2018 बैकस्टेज में इसके बाद स्ट्रोमैन काफी गुस्से में थे। जब उनसे समरस्लैम में मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,"मैंने पिछले दो तीन साल में कंपनी के सभी सुपरस्टार्स को पीछे कर दिया है। कोई मेरे हाथ से नहीं बचा हैं। और मैं आगे भी वहीं करूंगा। समरस्लैम में मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे ही जीतना है। आगे जो भी मेरे रास्ते में आएगा मैं उसका बुरा हाल करूंगा।" 19 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा। केविन ओवंस और स्ट्रोमैन के बीच मैच जबरदस्त होगा।