ब्रॉन स्ट्रोमैन की बहन हनाह शैर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ब्रॉन स्ट्रोमैन की एक फोटो अपलोड की है जिसमें उन्होंने फैंस को ब्रॉन का अच्छा रूप दिखाया है। लंदन में O2 एरिना की ये फोटो है जिसमें स्ट्रोमैन काफी मजा कर रहे है।
स्ट्रोमैन को WWE में अभी मोनस्टर के रूप में जाना जाता है। स्ट्रोमैन ने साल 2015 में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था , रॉ में उस वक्त स्ट्रोमैन ने वायट फैमिली का हिस्सा बनकर एंट्री की थी। उस वक्त स्ट्रोमैन का फिउड डडली बॉयज के अलवा डीन एंब्रोज और रोमन रेंस के साथ रहा था। इस फिउड से ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी फायदा हुआ और उन्होंने अपनी जगह WWE में बनाई। साल 2016 के ड्राफ्ट में स्ट्रोमैन को रॉ में डाला गया जबकि ब्रे वायट और एरिक रोवन को स्मैकडाउन में भेजा गया। जिसके बाद से स्ट्रोमैन ने खुद को अकेले साबित किया और अपनी नई और खतरनाक पहचान बनाई। अपनी जबरदस्त ताकत के जरिए स्ट्रोमैन ने रॉ के सभी सुपरस्टार्स पर अटैक किया। हानाह शैर को O2 एरिना लंदन में अपने भाई स्ट्रोमैन के साथ देखा गया जिसमें वो काफी अच्छे और खुश लग रहे थे। वहीं स्ट्रोमैन के साथ साथ वो कई और WWE सुपरस्टार्स से मिली। फोटो को देखकर साफ लग रहा है कि स्ट्रोमैन अपनी फैमिली से मिलकपर काफी खुश थे। फैंस के लिए ये फोटो किसी शानदार पल से कम नहीं है क्योंकि सभी ने हमेशा स्ट्रोमैन को गुस्से और आक्रामक मुड़ में ही देखा है। इतना ही नहीं रोमन रेंस को मारना और एंबुलेंस को पलटने के बाद से सभी को ये विश्वास हो गया था कि स्ट्रोमैन हमेशा गुस्से में रहते हैं। लेकिन फोटो में वो काफी शांत दिखे। खैर, पेबैक में स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को बुरी तरह मारा और जीत दर्ज की थी। हालांकि मैच में लगी चोट के कारण स्ट्रोमैन को लगभग 8 हफ्तों के लिए रैसलिंग से दूर होना पड़ेगा। उम्मीद है कि जैसे ही वो वापसी करेंगे उसके बाद फिर से वो रोमन रेंस से बदला लेंगे। जिसके बाद शायद स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से लड़े।