ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे खतरनाक रैसलरों में से एक हैं, जिन्हें रोकना कंपनी के बड़े-बड़े रैसलरों के लिए भी आसान नहीं रहा है। रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सभी कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर रैसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना किसके साथ होगा। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर और केजसाइड सीट्स ने इस बारे में जानकारी मुहैया करवाई है। जाने-माने रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्ट्जर के मुताबिक, रैसलमेनिया में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना द मिज़ के साथ होगा। बड़ी बात ये है कि कंपनी के 2 बड़े सुपरस्टार्स के बीच मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा। ए लिस्टर द मिज़ और मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों ही एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का हिस्सा हैं। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी की शुरुआत द मिज़ करेंगे, ऐसे में स्ट्रोमैन जल्दी पोड से निकलकर रिंग में आकर मिज़ से दुश्मनी शुरु कर सकते हैं। मैच के दौरान कुछ ऐसा जरूर होगा, जो इनकी दुश्मनी की शुरुआत करेगा। भले ही वो द मिज़टूराज की दखल हो या फिर मिज़ की वजह से स्ट्रोमैन का एलिमिनेट होना। स्ट्रोमैन के द मिज़ के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ने की वजह से चैंपियनशिप को काफी अच्छा पुश मिलेगा। इस मैच में मिज़ का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि उन्हें लगातार रिंग के बाहर से कर्टिस एक्सल और बो डैलस का साथ मिलता रहेगा, जोकि स्ट्रोमैन के लिए चिंता का सबब हो सकता है। खबरें सामने आ चुकी हैं कि एलिमिनेशन चैंबर मैच को रोमन रेंस ही जीतेंगे। ऐसे में इस मैच से एक साथ कई दुश्मनियां शुरु की जा सकती हैं। इस हफ्ते रॉ में हुए गौंटलेट मैच में मिज़ और स्ट्रोमैन आखिरी रैसलरों के रूप में बचे थे। स्ट्रोमैन ने मिज़ को दौड़ा-दौड़ाकर मारा था और मैच को अपने नाम किया था। अब माना जा सकता है कि इस पिटाई का बदला द मिज़ एलिमिनेशन चैंबर में स्ट्रोमैन से लेंगे और दोनों की दुश्मनी का अंत रैसलमेनिया में होगा।