रॉ का शानदार एपिसोड इस बार देखने को मिला लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि ऑफ एयर होने के बाद क्या हो सकता है। रॉ को शील्ड के रीयूनियन के कयास के साथ छोड़ा गया लेकिन पुरानी दुश्मनी ऑफ एयर होने के बाद दिखी। दरअसल, फिन बैलर और ब्रे वायट की लड़ाई देखने को मिली। जैसा की सब जानते है कि ब्रे वायट अपनी हार को पसंद नहीं करते और अपने विरोधी पर अलग अलग तरीके से अटैक करते है। ब्रे वायट कभी डराते है कभी डर से मुलाकत कर वाते है। फिन बैलर ने ब्रे वायट को हराकर खुद को बेहतर साबित किया लेकिन ऑफ एयर के बाद इन दोनों का मैच देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में फिन बैलर अपना शानदार प्रोमो कर रहे थे लेकिन तुंरत ब्रे वायट ने दखल दी। ब्रे वायट ने साफ चेतावानी देते हुए फिन को चुनौती दी, जबकि ब्रे वायट ने एक अलग और डारावने चेहरे के साथ अंत किया।फिन को ब्रे वायट ने बोला कि सिस्टर एबिगेल अभी जिंदा है और उसे कोई खत्म नहीं कर सकता है। रेड ब्रांड के फैंस को कंपनी ने ऑफ एयर के बाद फिन और ब्रे वायट का बड़ा मैच दिया जिसको देखकर फैंस भी काफी खुश हुए। इस ड्रार्क मैच में केंडो स्टिक और टेबल का भी इस्तेमाल हुआ जबकि फिन बैलर ने अपना फिनिशिंग मूव मारके मैच को जीत लिया। WrestlingInc के मुताबिक डार्क मैच की कुछ तस्वीरे सामने आई है।
खैर, एक बार फिर से ब्रे वायट को हार का सामना करना पड़ा, हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि TLC में एक बार फिर से फिन बैलर और ब्रे वायट आमने-सामने होंगे। अगर ऐसा होता है तो शायद इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी का ये आखिरी मैच हो सकता है जिसके बाद दोनों सुपरस्टार को अपना नया फिउड मिल जाएगा।