मैट हार्डी और ब्रे वायट ने हाल में ट्विटर पर एक मैच को टीज़ किया। इसकी शुरुआत हुई, जब मैट ने ट्वीट किया कि वो और उनके भाई जैफ एक्सट्रीम रूल्स में शेमस और सिजेरो को हरा देंगे। मैट हार्डी उस समय से ब्रे वायट के खिलाफ मैच को टीज़ कर रहे हैं, जब उनका कांट्रैक्ट इम्पैक्ट रैसलिंग से खत्म हुआ। ब्रोकन गिमिक अभी इक्वेशन में नहीं है, लेकिन इस मैच को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। हार्डी एक्सट्रीम रूल्स में अपने विरोधी सिजेरो के बीच ट्विटर पर वॉर हुआ, जिसमें दखल दिया ब्रे वायट ने: At #ExtremeRules, in a week's time.. We finish off Sheamus & Cesaro in a #SteelCage. For you two.... It's OVAH! pic.twitter.com/IBQLINQTpW — REBORN by FATE (@MATTHARDYBRAND) 26 May 2017 (एक्सट्रीम रूल्स हम शेमस और सिजेरो को खत्म कर देंगे) @WWECesaro @MATTHARDYBRAND @WWEUniverse I call winner.....after Brock of course — Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) 27 May 2017 (मैं विनर को प्रिडिक्ट कर सका हूँ) @WWEBrayWyatt @WWECesaro @WWEUniverse pic.twitter.com/7nOr7ZzQhF — REBORN by FATE (@MATTHARDYBRAND) 27 May 2017 हार्डी बॉयज़ का सामना शेमस और सिजेरो के बीच एक्सट्रीम रूल्स में टैग टीम चैंपियनशिप मैच स्टील केज मैच होगा, तो ब्रे वायट यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच में फैटल 5 वे मैच में हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि हार्डी बॉयज ने रैसलमेनिया 33 में WWE में वापसी की और टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हो रहे लैडर मैच को जीतकर एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तो वहीं दूसरी तरफ ब्रे वायट रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद उन्हें रॉ में ड्राफ्ट किया गया था और अब वो एक्सट्रीम रूल्स में यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बनना चाहेंगे। मैट हार्डी और ब्रे वायट निश्चित ही एक बेहतर मैच दे सकते हैं। अगर मैट किसी तरह ब्रोकन गिमिक को हासिल कर लें, तो WWE इन दोनों स्टार्स के बीच एक बड़ा मैच को अंजाम दे सकती है।