ब्रे वायट ने समोआ जो के एक ट्वीट का जवाब देकर अपनी लड़ाई शुरू कर दी है। इटर ऑफ़ वर्ल्ड्स के एक नए किरदार ने इस हफ्ते रॉ में एक झलक दिखाई। इसके आते ही फैंस ये जानने को उत्साहित हैं कि वो कौन होगा। जबतक की ये जानकारी सामने आए, वायट फैमिली लीडर ने एक ट्वीट करके फैंस को अपने विरोधी के बारे में जानकारी दे दी है।Perhaps it’s time to teach someone how to keep a secret🤫— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) May 14, 2019इस समय हम सिर्फ ये कयास लगा सकते हैं कि वो समोआ जो होंगे, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस हफ्ते समोअन सब्मिशन मशीन ने एक प्रोमो कट किया था जिसमें रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक पर सवाल उठाए गए थे। जब इस बात को लेकर सिजेरो ने मज़ाक बनाया तो मेक्सिकन सुपरस्टार की उनसे बैकस्टेज ज़बरदस्त लड़ाई हुई थी।इससे जुड़ा हुआ ट्वीट करने पर द डिस्ट्रॉयर को न्यू फेस ऑफ़ फियर ने एक चैलेंज किया है, और ये देखना होगा कि अब ये कहानी कैसे आगे बढ़ेगी। ये एक ऐसे रैसलर हैं जो अपने विरोधी के करियर और किरदार को अच्छा कर सकते हैं। इस समय द एंगल ऑफ़ डर्ट फायरफ्लाई फन हाउस में ज़बरदस्त प्रोमोज़ कर रहे हैं जिन्हें फैंस से काफी सपोर्ट मिल रहा है।मनी इन द बैंक बस कुछ दिन दूर है और वापसी कर रहे ब्रे को उसके बाद एक कहानी और लड़ाई की ज़रूरत होगी। क्या कंपनी ने इस हफ्ते रॉ में उनकी वापसी और अगली लड़ाई की शुरुआत कर दी है? इस बात को अभी कोई भी कंफर्म नहीं कर सकता लेकिन ये बात तय है कि आनेवाले समय में या तो ये दोनों रैसलर्स लड़ेंगे या फिर इसका हिस्सा मैक्सिकन सुपरस्टार भी होंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं