ब्रे वायट का किरदार डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे शानदार गिमिक में से एक बन चुका है। वह समय समय पर अपनी वापसी करते हैं और आते ही किसी लैजेंड के ऊपर हमला कर देते हैं। उनके ऐसा करने से फैंस को काफी अच्छा लगता है क्योंकि इससे वायट का किरदार और ताक़तवर बन जाता है। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में द फीन्ड ने एक बार फिर से अपनी वापसी की और इस बार उन्होंने जैरी लॉलर को अपना शिकार बनाया। ये भी पढ़ें: एक और हॉल ऑफ फेमर बना फीन्ड का शिकार, फैंस भी हो गए हैरान लॉलर एकलौते ऐसे WWE हॉल ऑफ़ फेमर नहीं हैं जिनपर वायट ने हमला किया हो। इससे पहले भी वह कई सुपरस्टार्स के ऊपर हमला कर चुके हैं। आईये जानें उन 5 कारणों के बारे में जिनसे ब्रे वायट ने जैरी लॉलर के ऊपर हमला करने का फैसला लिया। #5 लैजेंड्स के ऊपर हमला करने का ट्रेंड जारी रखनाEXCLUSIVE: In this moment you did not see on #Raw, WWE Hall of Famer @JerryLawler is helped to the locker room after being viciously attacked by #TheFiend @WWEBrayWyatt. pic.twitter.com/R7utGuNGvh— WWE (@WWE) August 20, 2019कुछ समय पहले ही ब्रे वायट ने अपने नए किरदार के साथ अपनी वापसी की थी। उन्होंने सबसे पहले फिन बैलर को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद उन्होंने मिक फोली के ऊपर हमला किया जिसके बाद कर्ट एंगल को भी वायट का शिकार बनना पड़ा।द फीन्ड द्वारा किए जा रहे ये हमले फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं और उनके अनुसार ये सभी चीज़ें वायट के किरदार को सिर्फ और शानदार बनाएगी। इस हफ्ते किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट की शुरुआत फिर से हुई लेकिन इसकी शुरुआत होते ही वायट ने "द किंग" के ऊपर ही हमला कर दिया। ये मानना होगा कि इस सैगमेंट को शानदार बनाने में कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं