केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट के अनुसार WWE ब्रे वायट को निकट भविष्य में मेन इवेंट प्रोग्राम के लिए तैयार कर रहा है। ब्रे वायर सुपरस्टार शेक अप के बाद स्मैकडाउन लाइव से रॉ में आए थे। उसके पहले वह रैसलमेनिया 33 में WWE चैंपियन बनने की दौड़ में थे। ब्रांड स्पिल्ट होने के बाद ब्रे को काफी प्रोटेक्ट किया गया था और रैसलमेनिया 33 और ब्रांड स्प्लिट के बीच में उन्हें सिर्फ एक बार पिन फॉल किया गया था। उन्हें रॉ में आने के बाद अलग-अलग स्टोरीलाइन में देखा गया है। शुरुआत में उनकी फिन बैलर के साथ फिउड हुई थी जिसे एक्सट्रीम रूल्स में फेटल फाइव वे मेन इवेंट मैच के कारण छोटा कर दिया गया था। फिर उनकी सैथ रॉलिंस के साथ फिउड की शुरुआत हुई जिसमें उन्होंने ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में जीत हासिल की और रॉ में भी जीतकर फिउड खत्म की, सूत्रों के अनुसार ब्रे वायट अब वापस फिन बैलर के साथ फिउड करते हुए नज़र आ सकते हैं और दोनों की समरस्लैम में भिड़ंत हो सकती है। केजसाइड की रिपोर्ट को माना जाए तो समरस्लैम में ब्रे वायट की जीत के काफी चांसेज़ हैं। हालांकि अगर बैलर अपने डेमोन किंग अवतार को दिखाएंगे तो WWE उन्हें ज्यादा प्रोटेक्ट करेगा। ब्रे वायट को काफी हीटअप किया जा रहा है और नो मर्सी में वह ब्रॉक लैसनर खिलाफ फिउड करते नज़र आ सकते हैं। रॉ में ब्रे वायट को वापस मेन इवेंट में देखना बढ़िया होगा। ब्रे वायट अब फिन बैलर के साथ अपनी फिउड को दोबारा स्टार्ट करेंगे और इस फिउड के रिजल्ट से हमें काफी चीज़ें पता चलेंगी। ब्रे वायट को फिर से पुश मिला है और उन्होंने हाल ही में सैथ के साथ अपनी फिउड भी जीती है। वायट के पास मेन इवेंट प्लेयर बनने के सारे गुण हैं और WWE जल्द ही ब्रे वायट को बेबीफेस बनाकर बड़ा स्टार बना सकता है।