ब्रे वायट कब रिंग में एक्शन में दिखाई दे रहे हैं इस बात की अभी पूरी जानकारी तो नहीं है, पर कहा जा रहा है की वो आने वाले बड़े इवैंट मनी इन द बैंक में लड़ते हुए दिख सकते हैं। WWE हमेशा लोगों को कुछ सर्प्राइज़ देती है, तो ये भी हो सकता है की वो जल्द किसी लड़ाई में दिखें। ऐसा कहा जा रहा है की WWE ने ब्रे की वापसी पर पूरे प्लैंस बना लिए हैं। इस बात पर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है की मनी इन द बैंक मैच में 6 लोग लड़ेंगे या यहाँ 7 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वैसे हमेशा से यहाँ इस बड़े मैच में 7 लोग ही हिस्सा लेते ही आए हैं। पर इस बार WWE ने कुछ साफ नहीं किया है की यहाँ 7 लोग लड़ेंगे या 6, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की ब्रे वायट यहाँ 7वे स्टार के रूप में हिस्सा ले सकते हैं। अभी इस मैच में अल्बर्टो डैल रियो, क्रिस जैरीको, डीन एम्ब्रोज़, केविन ओवन्स, सेमी ज़ेन और सिज़ेरो हिस्सा ले रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है की ब्रे अपने पूरे परिवार के साथ यहाँ आ सकते हैं। कुछ लोग तो ये भी बोल रहे हैं की सिस्टर एबीगेल की यहाँ आ सकती हैं, जो हमेशा से ब्रे की बातों का ज़िक्र रही हैं। आजकल ब्रे ट्विटर पर कुछ अजीब ट्वीट कर रहे हैं, अब देखते हैं की ब्रे कब और कैसे लौटते हैं।