हाल ही में ब्रे वायट सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट पर नज़र आए थे। पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी विलक्षण गीमिक और अंडरटेकर से खुद की तुलना किए जाने पर बात की। इसके साथ वायट ने WWE लैजेंड़ एक अल्टीमेट वॉरियर्स और पापा शांगो के रुप में अपनी यादें ताजा की। आपको बता दें कि हाल ही में ब्रे वायट WWE पेबैक पर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हाउस ऑफ हॉरर मैच में नज़र आए, और इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की, हालांकि इस मैच में ब्रे वायट ने WWE चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन पर जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स की मदद से जीत हासिल की। वायट ने रैसलमैनिया 33 पर रैंडी ऑर्टन से मिली हार का बदला ले लिया, इसके बाद उन्होंने रॉ पर अगली रात पर प्रभाव डालने का वादा किया और रॉ के नवीनतम एपिसोड पर बाद के मैच में हस्तक्षेप करके फिन बैलर को संभाला। ब्रे वायट के डार्क कैरेक्टक को देखते हुए यह स्वाभाविक है कि WWE फैंस ने अक्सर ब्रे वायट का नाम अंडरटेकर से जोड़ा है। वायट ने खुद भी इस डार्क कैरेक्टर के समान होने के कारण खुद को जिम्मेदार माना। ब्रे वायट ने खुद को 'द डेडमन' के साथ तुलना किए जाने पर खुद को सम्मानित महसूस किया। ब्रे वायट ने कहा कि उन्होेंने अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया पर साथ में काम किया है और दोनों ही रैसलरों ने मैच में अपना व्यक्तित्व बनाए रखा। वायट ने कहा," मुझे लगता है आपने हम दोनों का काम देखा है, लेकिन हम समान नहीं है, यह अलग बात है कि हमारे डार्क कैरक्टर में समानाताएं है जो हमें एक साथ लाते हैं, लेकिन बात यह है कि हम पूरी तरह से अलग है। ब्रे वायट ने इसके साथ कहा कि वह हमेशा हॉरर फिल्म के फैन रहे हैं। फिलहाल ब्रे वायट को उनके डार्क कैरक्टर को दिखाने का अच्छा मौंका मिला है और वह फिलहाल फिन बैलर के साथ प्रतिद्वंद्विता शुरू करने के कगार पर हैं। लेखक:प्रितुश हल्दार, अनुवादक अंकित कुमार