Bray Wyatt: WWE Crown Jewel 2022 पास आ रहा है और इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में अगले प्रीमियम लाइव इवेंट की स्टोरीलाइंस को शानदार तरीके से बिल्ड किया गया। मगर इस समय ब्रे वायट भी सबके लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जिन्होंने मेन इवेंट में बहुत शानदार प्रोमो कट किया।वायट ने कहा:"मैं अपनी वापसी को लेकर घबरा रहा हूं क्योंकि मैंने नहीं सोचा था कि ऐसा कभी होगा। ये मेरा असली रूप है, जिसे मुझे सबके सामने बयां करने का कभी मौका नहीं मिला। मैं पहली बार अपने असली रूप में आपके सामने खड़ा हूं। पिछले एक साल में मैंने अपना आत्मविश्वास, करियर और 2 बहुत करीबी लोगों को खोया है। मुझे सही राह नजर नहीं आ रही थी और सबकुछ भटका हुआ नजर आ रहा था, लेकिन मैं गलत था।"उन्होंने फैंस का धन्यवाद करते हुए आगे बताया:"एक ऐसा भी समय था, जब लोग मेरे पास आते और कहते कि मेरे जीवन को बचाने के लिए आपका धनयवाद। उसी तरह आप सभी के कारण मेरा आत्मविश्वास लौटा है क्योंकि मेरे बुरे समय में भी आप सभी का साथ मुझे मिल रहा था, इसलिए मेरे करियर को बचाने के लिए धन्यवाद।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_That was SPOOKY! #SmackDown #WWE #BrayWyatt12122That was SPOOKY! #SmackDown #WWE #BrayWyatt https://t.co/mavkZDRqOBWWE SmackDown में परफॉर्म करते नजर आएंगे ब्रे वायटब्रे वायट की Extreme Rules में वापसी हुई, वहीं Raw के हालिया एपिसोड में उनके सैगमेंट को दोबारा दिखाया गया था, लेकिन अब वो रिपोर्ट्स सच होती दिखाई दे रही हैं, जिनमें कहा गया था कि वायट SmackDown रोस्टर का हिस्सा होंगे।L E S L I E@iamlesliewilsonBray Wyatt will likely be on the #Smackdown roster. It is possible that he doesn’t stick to one brand. We shall see7Bray Wyatt will likely be on the #Smackdown roster. It is possible that he doesn’t stick to one brand. We shall seeब्लू ब्रांड में ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस, ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस जैसे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं, लेकिन इस बीच SmackDown में मौजूद सबसे बड़ा नाम अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का है। चूंकि रोमन हील हैं और वायट के प्रोमो को देख पता चलता है कि वो बेबीफेस किरदार में नजर आने वाले हैं। अब आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन दोनों सुपरस्टार्स को आमने-सामने लाने के प्रयास किए जाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।