करीब 2 महीने रिंग के दूर रहने वाले ब्रे वायट जल्द ही रिंग में एंट्री करने वाले हैं। फैंस अपने फेवरेट स्टार का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रही है। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रे वायट लड़ने के लिए मैडिकली तौर पर पूरी तरह से फिट हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ब्रे वायट अगले हफ्ते न्यू ऑरलिंस में होने वाले मनडे नाइट रॉ के एपिसोड से धमाकेदार वापसी करेंगे। कुछ ऐसी भी अफवाहें सामने आई हैं कि ईटर ऑफ द वर्ल्ड ब्रे वायट मनी इन द बैंक लैडर मैच के 7वें प्रतियोगी हो सकती है। शुरुआत में लैडर मैच को 7 मैन बैटल बताया गया था लेकिन फिर से 6 रैसलरों की फाइट में तब्दील कर दिया गया। ब्रे वायट को यूरोपियन टूर के दौरान अप्रैल में रोमन रेंस के खिलाफ लाइव इवेंट में लड़ते हुए चोट लगी थी। फाइट के दौरान उनकी काफ मसल में खिंचाव आ गया था। ब्रे वायट आखिरी बार रिंग में इटली के मिलान में लाइव इवेंट के दौरान नजर आए थे। अगर वो वापसी करते हैं तो उनके साथ एरिक रोवन और ब्रॉन स्ट्रोमैन होंगे। ल्यूक हार्पर अभी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ल्यूक हार्पर अभी एक हॉरर मूवी की शूटिंग में व्यस्त हैं।