पूर्व WWE सुपरस्टार बतिस्ता हाल ही में क्रिस जैरिको के पोडकास्ट में शिरकत कर कई मुद्दों को लेकर बात की। द एनिमल के नाम से मशहूर बतिस्ता ने बताया कि वो कभी-कभी ही WWE देखते हैं और वो पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट के बड़े फैन हैं। क्रिस जैरिको ने बतिस्ता से पूछा कि क्या वो अभी भी WWE देखते हैं, इस बात का जवाब देते हुए बतिस्ता ने कहा कि उन्होंने पिछले काफी समय से WWE नहीं देखी है। बतिस्ता ने कहा, "मैंने काफी समय से WWE नहीं देखी है और मैं कभी-कभी ही WWE देखता हूं। जिन नए स्टार्स को मैं पसंद करता हूं, वो अब नए नहीं रहे हैं। मुझे ब्रे वायट बहुत पसंद हैं।" बतिस्ता ने आगे कहते हुए कहा, "मैं 'द ईटर ऑफ द वर्ल्ड' ब्रे वायट के साथ फाइट करना पसंद करता है। ब्रे वायट बहुत ही चुस्तीले हैं और वो माइक पर भी शानदार हैं। ब्रे वयाट में बहुत टैलेंट हैं और वो WWE में टॉप पर पहुंच जाएंगे। द एनिमल डेव बतिस्ता ने कहा कि वो टाइटस ओ नील के साथ भी काम करना चाहते हैं, फिर भले ही उनके साथ हो या उनके खिलाफ। टाइटस के सस्पेंशन पर बोलते हुए डेव का कहना था, "मैंने टाइटस ओ नील को सस्पेंशन के बाद कहा था कि उन्हें WWE छोड़ देनी चाहिए। मुझे उनके सस्पेंशन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ था, ये किसी भी सुपरस्टार के चेहरे पर पड़े किसी तमाचे की तरह था। किसी स्टार ने इतने साल मेहनत करी है, और आप उनके मौका रैसलमेनिया के पास कैसे छीन सकते हैं?" बतिस्ता 6 बार के WWE चैंपियन, रॉयल रम्बल विजेता रह चुके हैं। बतिस्ता WWE में आखिरी बार 2014 में नजर आए थे। कंपनी के क्रिएटिव्स के साथ मतभेद के चलते उन्होंने कंपनी छो़ड़ दी थी। आपको बता दें कि फिलहाल बतिस्ता हॉलीवुड में फिल्में करने में व्यस्त हैं, हाल ही में उनकी मूवी 'गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी' आई थी।