ब्रे वायट ने इस हफ्ते रॉ में आकर डब्लू डब्लू ई(WWE) हॉल ऑफ़ फेमर जैरी द किंग लॉलर के सैगमेंट में दखल देते हुए इस सुपरस्टार और कमेंटेटर को अपना शिकार बनाया।किंग इस हफ्ते रॉ में अपने किंग कोर्ट सैगमेंट के दौरान साशा बैंक्स का इंटरव्यू लेने वाले थे। साशा के आने के पहले अपने प्रोमो के दौरान जैरी इस बारे में बात कर रहे थे कि किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट किसी रेसलर के लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले सुपरस्टार्स के बारे में भी भविष्यवाणी की।यह भी पढ़े: WWE चैंपियन का खास दोस्त हुआ रिंग में चोटिल, 3 सुपरस्टार्स ने किया था हमलालॉलर अभी अपना प्रोमो ही कट कर रहे थे कि तभी एरीना में लाइट बंद होनी शुरू हो गई। जैरी ने पहले भी यह देखा था और वह समझ गए कि द फीन्ड आने वाले हैं। इसके बाद वह अपना सैगमेंट बीच में ही छोड़कर जाने लगे, लेकिन वह द फीन्ड से बच ना सके और फीन्ड ने उन्हें मैंडीबल क्लॉ में जकड़ लिया।हॉल ऑफ़ फेमर्स पर हमला करना ब्रे वायट के लिए आदत सी हो गई है। इतना ही नहीं किसी सुपरस्टार पर हमला करने के बाद वह उस सुपरस्टार से माफ़ी मांगना नही भूलते और कुछ ऐसा ही उन्होंने जैरी पर हमला करने के बाद किया।Dear @JerryLawler, Can you forgive?It was funIt was .......perfect #Xibalba— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) August 20, 2019जैरी पर इस हमले के बाद ब्रे वायट ने ट्विटर पर उनसे माफ़ी मांगते हुए कहा,"डियर जैरी लॉलर क्या आप मुझे मांफ़ कर सकते हैं। इसमें काफी मजा आया, यह परफेक्ट था।"ब्रे वायट का नया कैरेक्टर फिन्ड दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, अब देखना यह है कि कौन सुपरस्टार फिन्ड का अगला शिकार बनता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं