WWE को कई दिनों से काफी बड़े स्टार्स की वापसी का इंतज़ार था, और यहाँ सैथ रॉलिन्स और जॉन सीना जैसे स्टार्स वापिस भी आ गए हैं, ये लोग अभी मेन स्टोरी में किसी से लड़े नहीं हैं, पर ये धीरे-धीरे कहानी का हिस्सा बन रहे हैं।
अब WWE को मनी इन द बैंक से पहले WWE चाहती है की उनका सबसे अजीब चेहरा ब्रे वायट जल्द वापसी करे। ऐसा कहा जा रहा है की वो जल्द वापसी भी करने वाले हैं।
WWE ने उन्हे एक हफ्ते पहले लड़ने के लिए फिट घोषित कर चुकी है। इसका मतलब है की वो कभी भी कहीं भी दिख सकते हैं। फिट होने के बाद ब्रे की एक फोटो सामने आई है।
इस फोटो में ब्रे बिल्कुल बदले हुए दिख रहे हैं, वो पहले से पतले भी दिख रहे हैं। अभी इस बात का पता नहीं चला ब्रे की वापसी का बाद वो किस स्टोरी का हिस्सा होने वाले हैं।
पर कहा जा रहा है की आते ही उन्हे मेन स्टोरी में जगह मिलेगी, अभी ल्यूक हार्पर भी चोटिल चल रहे हैं, और ऐसे समय में WWE वायट फॅमिली को ब्रॉन स्ट्रोमन और एरिक रोवन के साथ ही उतारेगी।
Published 17 Jun 2016, 15:01 IST@WrestlingInc tried to send this to the website but didn't work so here's a new photo of Bray Wyatt in great shape! pic.twitter.com/XuumOybM31
— John Kilminster (@JohnKilminsterR) June 16, 2016