पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट रॉ में जाने से काफी नाराज है। प्रो रैसलिंग अनलिमिटेड के अनुसार वायट चैंपियनशिप टाइटल के लिए रैंडी ऑर्टन के साथ और फाइट करना चाहते थे। Will @WWEBrayWyatt get his PAYBACK in the #HouseOfHorrorsMatch against @RandyOrton? #RAWpic.twitter.com/E29Pg0t3rv — WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2017 WWE हॉल ऑफ फेमर स्टीव ऑस्टिन ने भी हाल ही में अपने पॉडकास्ट में रैसलमेनिया 33 में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की स्टोरी के ऊपर निराशा जाहिर की थी। ऑस्टिन ने ये भी बताया था कि वो ब्रे वायट के बहुत बड़े फैन हैं। उनका कहना था कि, यहां पर ब्रे वायट को और आगे ले जाना चाहिए था। रैसलिंग यूट्यूब चैनल प्रो रैसलिंग अनलिमिटेड ने हाल ही में एक वीडियो अपलोड की थी। जिसमें दिखाया गया था कि ब्रे वायट WWE से काफी नाराज है, खासतौर पर हाल ही में हुए कई इवेंट से वो खुश नहीं है। साथ ही वो इस बात से भी खुश नहीं है कि उन्हें रॉ में भेज दिया गया है। ब्रे वायट चाहते थे कि रैंडी और उनकी स्टोरीलाइन समर तक जानी चाहिए थी। ब्रे वायट ने ये भी आरोप लगाया है कि रैसलमेनिया में पहले वो टाइटल डिफेंड करने वाले थे लेकिन अंतिम समय में ये प्लान बदल दिया गया था। पेबैक में ब्रे वायट का सामना रैंडी ऑर्टन से होना है। यहां पर उनकी जीत निश्चित नहीं लग रही है। क्योंकि उन्हें रॉ में आना है।