रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान ब्रे वायट ने सैम रॉबर्ट्स के साथ 'सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट' में कई मुद्दों के बारे में बात की, जिसमें वायट फैमिली के साथ आने का भी टॉपिक था। ब्रे हाल में सुपरस्टार शेकअप के वक़्त उन्हें रॉ में ड्राफ्ट किया गया और उसके बाद उनके साथी ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन स्मैकडाउन लाइव में ही रह गए। इसी वजह से वायट फैमिली का दोबारा साथ आना मुश्किल नज़र आ रहा है। हालांकि वायट फैमिली शुरुआत से ही टूटती और दोबारा जुड़ती रही है। फिर चाहे वो फ़ैसला क्रिएटिव टीम का हो, नहीं तो इंजरी के कारण यह फ़ैसला लेना पड़ा। वायट फैमिली के सरताज के अनुसार जब तक वो WWE में हैं, यह सब तो चलता ही रहेगा। सैम रॉबर्ट्स में वायट ने कहा, "यह सब चलता रहता है। मैं हार्पर और रोवन को आगे के लिए शुभकामनाए देता हूँ और हम हमेशा ही भाई के तरह रहेंगे। हमें कोई भी नहीं रौक सकता,यहाँ तक कि वक़्त आने पर हम साथ भी आएंगे। एक चीज और जिसके बारे में मुझसे कोई नहीं पूछता कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का क्या? एक दिन वो भी हमारे साथ आएगा। मैं उसे सब कुछ सिखाया और वो मुझे नहीं भूल सकता।" वायट फैमिली अभी तो साथ नहीं आने वाली। ब्रॉन इस समय एक स्टार है और उन्हें जल्द ही मेन इवेंट पुश मिल सकता है। रही बात रोवन और हार्पर की, तो वो दोनों स्मैकडाउन का हिस्सा है और ब्रे के बिना उनका फ्यूचर सेफ नज़र नहीं आता। हालांकि वायट फैमिली के तीनों सदस्य एक दूसरे से जुड़े रहेंगे और कभी ना कभी यह एक साथ जरूर आएंगे।