WWE में वापसी के बाद अपने पहले मैच में Bray Wyatt ने दिवंगत Superstar को दिया ट्रिब्यूट, देखे दिल छू लेने वाला वीडियो

दिवंगत सुपरस्टार ल्यूक हार्पर और पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट
दिवंगत सुपरस्टार ल्यूक हार्पर और पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट

Bray Wyatt: WWE सुपरस्टार ब्रे वायट हाल ही में एक लाइव इवेंट के दौरान वापसी के बाद अपना पहला मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इस मैच के बाद ब्रे वायट ने अपने दोस्त और दिवंगत सुपरस्टार ल्यूक हार्पर (जॉन हुबेर) को ट्रिब्यूट दिया। बता दें, जॉन हुबेर (John Huber) की साल 2020 में 41 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी। वो AEW में ब्रॉडी ली के रूप में फैंस के बीच काफी लोकप्रिय थे। इससे पहले उन्होंने साल 2013 में ब्रे वायट के ग्रुप का हिस्सा रहते हुए WWE मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था।

ब्रे वायट असल जिंदगी में ल्यूक हार्पर के काफी करीब थे और निधन के बाद से ही ब्रे कई मौकों पर ल्यूक हार्पर को ट्रिब्यूट दे चुके हैं। ब्रे वायट हाल ही में MSG में हुए लाइव इवेंट में अपने मैच के दौरान एक बार फिर ल्यूक हार्पर को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दिए। बता दें, ब्रे वायट ने इस मैच में ल्यूक हार्पर के सिग्नेचर का इस्तेमाल करके उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

WWE में ब्रे वायट ने वापसी के बाद अपने पहले मैच में किस सुपरस्टार का सामना किया?

ब्रे वायट को WWE में वापसी के बाद पहले मैच में जिंदर महल का सामना करने का मौका मिला। जैसा कि उम्मीद थी, ब्रे वायट यह मैच जीतने में कामयाब रहे। बता दें, ब्रे वायट ने जिंदर महल को सिस्टर एबीगेल देकर पिन करते हुए इस मैच का अंत किया था। फैंस काफी समय से ब्रे वायट के मैच होने का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार उनकी इच्छा पूरी हो चुकी है।

हालांकि, ब्रे वायट का अभी भी WWE टेलीविजन पर मैच लड़ना अभी बाकी है और यह देखना रोचक होगा कि ब्रे का टेलीविजन पर पहला मैच कब देखने को मिलेगा। बता दें, ब्रे वायट मौजूदा समय में एलए नाइट के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Royal Rumble इवेंट में मैच देखने को मिलेगा। यह देखना रोचक होगा कि ब्रे वायट इस इवेंट से पहले WWE टेलीविजन पर कोई मैच लड़ते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now