Bray Wyatt: WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) अब पीछे छूट गया है। शो के अंत में पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी इवेंट का सबसे चौंकाने वाला पल था। वायट की वापसी के साथ ही White Rabbit की मिस्ट्री भी सुलझ चुकी है। वायट ने वापसी के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है।ब्रे वायट को पिछले साल जुलाई में बजट में कटौती के चलते रिलीज कर दिया गया था। उनके रिलीज की खबर ने पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया था। ईटर ऑफ द वर्ल्ड्स ने वेल्स फार्गों सेंटर में हुए Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी कर सभी को खुश और हैरान कर दिया।वायट की वापसी बहुत ही लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी। ब्रे के WWE में फिर से आने के बाद अब फैंस उनके अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, Extreme Rules में वायट की एंट्री के दौरान Firefly Funhouse के किरदारों का जीवित रूप में दिखना बहुत ही रोचक था।यह बिल्कुल संभव है कि वायट फैमिली का नया रूप जल्द ही फैंस के सामने आए। एक फैन ने वायट के कंपनी में रिटर्न के बाद एक पोस्ट डाला था, जिसके जवाब में वायट ने दो शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने 'Me Too' कहा।Jodie Gilly@jodiedebbIt still doesn’t feel real…did that really happen? Was it just a dream? Was it just a figment of our imagination?105379WYATT 6@Windham6@jodiedebb82054पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट ने दिया ब्रोडी ली (ल्यूक हार्पर) को ट्रिब्यूटExtreme Rules में ब्रे वायट की वापसी बहुत ही ज्यादा यादगार रही। शो के मेन इवेंट के बाद एरीना की लाइट अचानक से बंद कर दी गई, जिसके बाद Firefly Fun House के किरदार अलग-अलग जगह दिखाए गए। थोड़ी देर बाद एक दरवाजे को दिखाया गया, जिसमें से ब्रे वायट अपने पुराने अंदाज में हाथ में लालटेन पकड़े हुए नज़र आए।वायट की यह एंट्री दिवंगत पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रोडी ली (ल्यूक हार्पर) की AEW की एंट्री जैसी थी। बता दें कि वायट और हार्पर ने WWE में लंबे समय तक साथ काम किया था। इसके साथ ही उनका नया मास्क भी हार्पर के बल्जिन ब्रदर्स के मास्क जैसा है।🎃 BrokenTavo 🎃@BrokenWWESCBrodie Lee reference during Bray Wyatt's return.13910WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।