WWE रिंग में The Undertaker के साथ धमाकेदार सैगमेंट के बाद Bray Wyatt की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

Pankaj
WWE सुपरस्टार ब्रे वायट ने दी प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ब्रे वायट ने दी प्रतिक्रिया

Bray Wyatt: WWE Raw के एपिसोड में इस बार द अंडरटेकर (The Undertaker) नज़र आए। एलए नाइट (LA Knight) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) के साथ उनका शानदार सैगमेंट हुआ। उन्होंने कुछ बात नहीं की लेकिन अपनी खास एक्शन से सभी का दिल जीत लिया। वायट के कान में भी उन्होंने कुछ कहा। हालांकि ये किसी को नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा। अब वायट ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एलए नाइट ने पहले एंट्री की और प्रोमो दिया। उन्होंने Royal Rumble 2023 में ब्रे वायट के साथ होने वाले पिच ब्लैक मैच को लेकर अपनी बात रखी। इसके बाद अमेरिकन बैडएस के गीमिक में टेकर ने एंट्री की। टेकर रिंग में आए और नाइट रिंग से बाहर चले गए थे। नाइट ने इसके बाद टेकर की बेइज्जती की।

इसके बाद ब्रे वायट ने एंट्री की और उन्हें देखकर नाइट रिंग में आए। टेकर ने नाइट की गर्दन पकड़ी और वायट को सौंप दिया। वायट ने शानदार सिस्टर एबीगेल नाइट को दिया। ब्रे और टेकर का फिर आमना-सामना हुआ। अंडरटेकर ने वायट के कान में कुछ कहा और वहां से चले गए।

WWE सुपरस्टार ब्रे वायट ने दिया संदेश

वायट ने अब ट्विटर पर बयान दिया है। उन्होंने WrestleMania 31 की एक तस्वीर पोस्ट की। साथ ही साथ इस हफ्ते Raw की तस्वीर भी लगाई। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

ये मोमेंट जस्टिफाइड करता है मैंने पूरी लाइफ कितना त्याग किया। पूरी लाइफ मुझे लोगों ने एक विशिष्टता के तौर पर ट्रीट किया, ये एक तरह से बीमारी थी। मैंने अपने आपको कभी नहीं बदला। बुरे वक्त में भी एक जैसा रहा। मुझे इस पर गर्व है। थैंक्यू टेकर।
This moment justified a lifetime of sacrifices for me. A lifetime of people treating my uniqueness like it was a disease. Through all the bad times I never changed myself to fit anyone’s narrative. I’m proud of that. Thank you Taker. #SuckItLAKnight https://t.co/nQHYWNq7CL

रिंग से बाहर जाते हुए टेकर ने ब्रे के कान में क्या कहा ये किसी को पता नहीं चल पाया। ऐसा लगा कि ये एक पासिंग द टॉर्च मोमेंट था। वायट और टेकर का ये मोमेंट देखकर सभी को अच्छा लगा होगा। सोशल मीडिया पर इसकी बहुत चर्चा हुई थी। अब वायट की नजरें Royal Rumble 2023 में नाइट के ऊपर पिच ब्लैक मैच में जीत हासिल करने पर होंगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment