रैसलिंग के दुनिया के 2 खतरनाकर रैसलरों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग हुई। मैट हार्डी ने ब्रे वायट फैमिली को टोटल नॉन स्टॉप डिलीशन में आने का न्यौता दिया। हार्डी ने इससे पहले WWE की टैग टीमों DX, न्यू डे, वायट फैमिली और इवोल्यूशन को भी इंटरप्रोमोशनल मैच के लिए न्यौता दिया है। ब्रे वायट ने मैट हार्डी के इस चैलेंज को स्वीकार किया। दोनों रैसलिंग दिग्गजों के बीच कुछ ये बातचीत हुई:
(मैं मैकमैहन के टैग टीम चैंपियन को टोटल नॉन स्टॉप डिलीशन पर आने का न्यौता देता हूं)
(मैट हार्डी, तुम जानते हो कि हम कहां मिलेंगे) दोनों स्टार्स सुर्खियों में आए थे, जब ब्रॉकन मैट हार्डी ने WWE और वायट फैमिली पर उनकी गिमिक कॉपी करने का आरोप लगाया था। वायट फैमिली और न्यू डे के बीच कम्पाउंड सैगमेंट को लेकर मैट हार्डी ने इस तरह का बयान दिया था। ये सैगमेंट हार्डी ब्रदर्स के बीच हुए फाइनल डिलीशन से मिलता जुलता सैगमेंट था। मैट हार्डी ने खुद को ट्रैंडसैटर कहा, जबकि ब्रे वायट ने खुद को रैसलिंग इंडस्ट्री का सबसे क्रिएटिव शख्स बताया
(मेरी ब्रॉकन गिमिक ट्रैंड सैटिंग है)
(मैं रैसलिंग इंडस्ट्री का सबसे क्रिएटिव शख्स हूं)
(बिना ब्रे वायट के ब्रॉकन गिमिक ही नही होती)
(मैं तुम्हें अपने बैटलफील्ड में आने का न्यौता देता हूं) WWE TNA को ज्यादा भाव नहीं देता, जिसकी वजह फैंस के लिए इंटरप्रोमोशनल मैच के बारे में सोचना काफी मुश्किल रहा। WWE कंपनी से बाहर की स्टोरीलाइन पर अब ध्यान दे सकती है। ऐसे में हार्डीज़ और वायट के बीच मैच की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।