रैसलिंग के दुनिया के 2 खतरनाकर रैसलरों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग हुई। मैट हार्डी ने ब्रे वायट फैमिली को टोटल नॉन स्टॉप डिलीशन में आने का न्यौता दिया। हार्डी ने इससे पहले WWE की टैग टीमों DX, न्यू डे, वायट फैमिली और इवोल्यूशन को भी इंटरप्रोमोशनल मैच के लिए न्यौता दिया है। ब्रे वायट ने मैट हार्डी के इस चैलेंज को स्वीकार किया। दोनों रैसलिंग दिग्गजों के बीच कुछ ये बातचीत हुई:
I FORMALLY invite MeekMahan's #SDLive Champs, The Family of Wyatts, to #TotalNonstopDELETION. Our universes must collide. #Apocalypto
— #BROKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) December 13, 2016
(मैं मैकमैहन के टैग टीम चैंपियन को टोटल नॉन स्टॉप डिलीशन पर आने का न्यौता देता हूं)
@MATTHARDYBRAND you know where to find us...
— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) December 13, 2016
(मैट हार्डी, तुम जानते हो कि हम कहां मिलेंगे) दोनों स्टार्स सुर्खियों में आए थे, जब ब्रॉकन मैट हार्डी ने WWE और वायट फैमिली पर उनकी गिमिक कॉपी करने का आरोप लगाया था। वायट फैमिली और न्यू डे के बीच कम्पाउंड सैगमेंट को लेकर मैट हार्डी ने इस तरह का बयान दिया था। ये सैगमेंट हार्डी ब्रदर्स के बीच हुए फाइनल डिलीशन से मिलता जुलता सैगमेंट था। मैट हार्डी ने खुद को ट्रैंडसैटर कहा, जबकि ब्रे वायट ने खुद को रैसलिंग इंडस्ट्री का सबसे क्रिएटिव शख्स बताया
My #BROKEN brilliance is trendsetting. I AM THE WAY.#TheFinalDeletion https://t.co/UuCS86cWil
— #BROKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) July 12, 2016
(मेरी ब्रॉकन गिमिक ट्रैंड सैटिंग है)
Love me or hate me, I am the single most creative thing this industry has seen this century. Constantly imitated, but there is only one me.
— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) July 13, 2016
(मैं रैसलिंग इंडस्ट्री का सबसे क्रिएटिव शख्स हूं)
Lest we forget, without Bray Wyatt perhaps no one would've been #Broken in the first place. Go ahead LIE and say it isn't true#IamTheWay
— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) July 13, 2016
(बिना ब्रे वायट के ब्रॉकन गिमिक ही नही होती)
#BrotherNeroWyatt, I never asked for my #BROKEN condition. IT'S A CURSE. You have an open invite to my Battlefield. https://t.co/mpjh9wREEb
— #BROKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) July 13, 2016
(मैं तुम्हें अपने बैटलफील्ड में आने का न्यौता देता हूं) WWE TNA को ज्यादा भाव नहीं देता, जिसकी वजह फैंस के लिए इंटरप्रोमोशनल मैच के बारे में सोचना काफी मुश्किल रहा। WWE कंपनी से बाहर की स्टोरीलाइन पर अब ध्यान दे सकती है। ऐसे में हार्डीज़ और वायट के बीच मैच की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।