Bray Wyatt की वापसी से WWE को हुआ जबरदस्त फायदा, रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट

Bray Wyatt: हालिया रिपोर्ट की माने तो WWE Extreme Rules में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी बहुत बड़ी हिट साबित हुई। बता दें, ब्रे वायट को रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ मैच के कुछ समय बाद रिलीज कर दिया गया था। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में वापसी से पहले ब्रे वायट की वापसी को व्हाइट रैबिट स्टोरीलाइन के जरिए कई हफ्तों तक टीज़ किया गया था।

ब्रे वायट की जिस तरह वापसी कराई गई उससे फैंस काफी हैरान रह गए थे। बता दें, उनकी वापसी के बाद Wyatt और Wyatt6 सोशल मीडिया पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा था। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर ब्रे वायट की वापसी से जुड़े पोस्ट्स तेजी से वायरल हो गए थे। यूट्यूब में ब्रे वायट की वापसी के वीडियो को 1.2 मिलियन, फेसबुक पर 400,000 और फेसबुक पर 500,000 व्यू मिले थे। देखा जाए तो ब्रे वायट की वापसी ने WWE के सोशल मीडिया नंबर्स को काफी बूस्ट दिया था और इस वजह से प्रोडक्ट को नए दर्शक मिल सकते हैं।

WWE Extreme Rules में ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर को ट्रिब्यूट दिया था

What a tribute to Mr. Brodie Lee. That mask that Abby The Witch is wearing is what Brodie Lee used when he was Harper as the Bludgeon Brothers. Thanks for that @Windham6 & God Bless & continue to Rest In Power @ThisBrodieLee https://t.co/HKtNOzFbJH

साल 2013 में ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के साथ वायट फैमिली के रूप में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। साल 2020 में ल्यूक हार्पर को रिलीज कर दिया गया था और इसके बाद उन्होंने AEW में अपना डेब्यू किया था। AEW में उन्हें सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काफी सफलता मिली थी और वो TNT चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे। हालांकि, साल 2020 के अंत में ल्यूक हार्पर का निधन हो गया था।

ल्यूक हार्पर के निधन के बाद कई सुपरस्टार्स ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया था। बता दें, Extreme Rules 2022 में ब्रे वायट की वापसी के बाद उनका एंट्रेंस कुछ ऐसा ही था जैसा कि ल्यूक हार्पर उर्फ ब्रॉडी ली का AEW में डेब्यू के वक्त एंट्रेंस था। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने उस दरवाजे से एंट्री की जिससे ब्लू और व्हाइट लाइट निकल रही थी। यही नहीं, Extreme Rules में एबी द विच का मास्क भी ल्यूक हार्पर के पुराने मास्क जैसा था और हार्पर इस मास्क का इस्तेमाल द ब्लजिन ब्रदर के रूप में SmackDown में किया करते थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment