WWE ने अपने सोशल मीडिया अकाउट्स के जरिए जानकारी दी है कि पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट की कार का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें चोट लगी है। ब्रे वायट का एक्सीडेंट शुक्रवार के दिन हुआ था। इस वजह से ब्रे वायट रॉ के लाइव इवेंट्स में नजर नहीं आए और वो रॉ के एपिसोड में भी शामिल नहीं हो पाए। Due to injuries sustained in a car accident Friday, Bray Wyatt did not compete at this weekend’s WWE Live Events and will not be present at tonight’s Raw. https://t.co/VOCcsH6aY0 — WWE (@WWE) July 2, 2018 WWE ने अपनी वेबसाइट के जरिए ब्रे वायट के एक्सीडेंट को लेकर जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रे वायट रॉ के लाइव इवेंट के लिए एयरपोर्ट की तरफ अपनी कार से जा रहे थे। उसी दौराउन ब्रे की कार का एक्सीडेंट हो गया है और गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है। ब्रे वायट को एक्सीडेंट की वजह से काफी चोट आई थी। एक्सीडेंट के बाद ब्रे वायट को टैम्पा के जनरल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन इलाज के बाद वायट को छुट्टी दे दी गई। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा जानकारी दी गई है कि एक्सीडेंट की वजह से लगी चोटों के कारण ही लाइव इवेंट्स और रॉ में हिस्सा नहीं ले पाए। एक्सीडेंट के बाद पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट ने TMZ Sports से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें कुछ नहीं होगा, क्योंकि वो मर नहीं सकते। उम्मीद करते हैं कि ब्रे वायट जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और रिंग में शानदार एंट्री करते दिखें द ईटर ऑफ वर्ल्ड्स फिलहाल मैट हार्डी के साथ WWE रॉ टैग टीम चैंपियन हैं। आपको बता दें कि ब्रे वायट का असली नाम विंडहैम लॉरेंस रोटुंडा है। ब्रे अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के रैसलर हैं। रॉ के अलावा वो स्मैकडाउन के भी टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं।