ब्रे वायट हाल में सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट का हिस्सा बने। द न्यू फेस ऑफ फियर ने पिछले साल रैसलमेनिया 32 में अपने किरदार को लेकर निराशा जताई, इसके अलावा उन्होंने वायट फैमिली के फ्यूचर के बारे में भी बात की। ब्रे वायट को रिंग के अंदर अच्छा वर्कर कहा जाता है, लेकिन अभी भी वो कुछ भी बड़ा नहीं कर पाए है। हालांकि पिछले दो महीनों में उनके लिए काफी चीजें बदली। वो पहली बार स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियन बने, इसके अलावा एलिमिनेशन चैंबर में वो पहली बार WWE चैम्पियन भी बने। वायट ने इस बात का खुलासा किया कि पिछले साल वो रैसलमेनिया में जाते हुए खुश नहीं थे। उनके हिसाब से मेनिया में जाते हुए वो फिसिकली भी फिट नहीं थे, इसके अलावा वो अगले रॉक बनना चाहते थे, लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हो पाए। वायट ने यह भी कहा कि पिछले साल का गुस्सा उन्होंने इस साल के अपने मेनिया मैच में निकाली। वायट ने साल 2015 में अंडरटेकर के खिलाफ उनकी रैसलमेनिया एंट्रेंस उनकी सबसे पसंदीदा है। उनके हिसाब से पिछले साल जब 1,06,000 लोग उनकी एंट्रेंस के समय फ्लैशलाइट जला रहे थे, तो वो भी उनके लिए शानदार पल था। ब्रे वायट ने इस हफ्ते रॉ में आकर फिन बैलर के ऊपर हमला किया और उनकी वजह से वो नंबर 1 कंटेंडर नहीं बन पाए। उस अटैक की वजह से अब वायट फैमिली के सरताज और डीमन किंग के बीच नई स्टोरीलाइन की शुरुआत होती नज़र आ रही है। ज़्यादातर WWE यूनिवर्स को यह चीज लगती है कि WWE ने ब्रे वायट को अब तक अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाई। यह भी खबर सामने आई थी कि पिछले साल के रैसलमेनिया के समय वो चोट से झूझ रहे थे और इसी वजह से उन्हें उस इवेंट में कोई भी मैच नहीं मिला। पिछले साल वायट फैमिली को रॉक और सीना ने कुछ भी करने नहीं दिया। हालांकि आखिरकार उन्हें अच्छे से बुक किया जा रहा है और बैलर के साथ स्टोरीलाइन में आने से उन्हें काफी मदद मिलेगी।