सुपरस्टार ब्रे वायट ने अपने करेक्टर की उत्पत्ति के बारे में खुलासा किया है। पूर्व चैंपियन ब्रे वायट ने इसका क्रेडिट डस्टी रोड्स को दिया है। उनका मानना है कि ग्राउंड से ब्रे वायट तक के करेक्टर का डवलैपमेंट उनकी ही वजह से हुआ है। 29 साल के ब्रे वायट ने साल 2010 में WWE में डेब्यू किया था। इनका रियल नामम विनधम लॉरेंस रौतूंडा है। लेकिन वो रैसलिंग की दुनिया में ब्रे वायट के नाम से प्रसिद्ध है। इस समय ब्रे वायट कंपनी के एक फेस बन चुके है। काफी कम समय में ही उन्होंने WWE में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। ब्रे वायट का कहना था कि," मैं अपने होमटाउन पर जूरी ड्यूटी पर जाता था। और रोड्स ने मुझे ब्रे के तौर पर जूरी में जाने को कहा। रोड्स ने कहा की ब्रे बनने से पहले ये सबसे अच्छी एक्सरसाइज होती है। में ब्रे वायट के तौर पर ये ड्यूटी करता था। मुझे भी ये करेक्टर काफी अच्छा लगा था। मैंने यहां से कभी ब्रेक नहीं लिया। हालांकि मैंने जूरी ड्यूटी पिक नहीं की थी लेकिन मेरे पास एक सफेट पैंट, शर्ट थी। जो की पूरी तरह हस्की हैरिस की तरह लगता था। हस्की हैरिक तो मर गए लेकिन अब में ब्रे वायट बन गया हूं।" ब्रे वायट रॉ के पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मैच में हिस्सा लेंगे। ये मैच 4 जून को होगा। इसके बाद वो नंबर वन कंटेंडर का मैच भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। जो भी इस मैच को जीतेगा वो ब्रॉक लैसनर को टक्कर देगा।