ब्रे वायट बेशक रैंडी ऑर्टन से रैसलमेनिया 33 में WWE चैंपियनशिप हार गए हों, लेकिन उनके पास फिलहाल में गोल्ड नहीं है। उनके पास एक कस्टम बेल्ट है, जोकि टॉप रोप बेल्ट्स द्वारा बनाई गई है। वायट ने इस बेल्ट को 'द टाइटल ऑफ द इम्मॉर्टल' कहा है। ऐसा भी हो सकता है कि इस बेल्ट को उनकी और मैट हार्डी की दुश्मनी के लिए खासतौर पर बनाया गया हो।
ब्रे वायट ने 2017 के एलिमिनेशन चैंबर में WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। लेकिन बाद में वो पूर्व वायट फैमिली के सदस्य रैंडी ऑर्टन से टाइटल हार गए और मिड कार्ड में नीचे स्तर पर आ गए थे। फिलहाल उनका मुकाबला मैट हार्डी के साथ है, जो 'वोकन अवतार' के रूप में हैं। वहीं कुछ हफ्ते पहले रॉ में इन दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और दोनों ही जल्द 205 के लाइव टूर पर लड़ने के लिए जाएंगे। हालांकि ये टाइटल अनऑफिशियल है, लेकिन टाइटल का लुक और ओवरऑल फिनिश काफी बेहतरीन और अनुकरणीय है, वो WWE में आधिकारिक टाइटल के बराबर ही है। इस बेल्ट की जो स्ट्रेप है वो काफी सुंदर है, वायट और टाइटल के बीच फैंस में भी टाइटल के लिए काफी दिलचस्प तकरार हुई है। फैंस ने वायट को ट्रॉल करने का फैसला किया था, लेकिन उन्हें काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली। बहरहाल हमें लगता है कि 205 लाइव के प्रोग्राम में वायट और हार्डी सबसे ज्यादा आकर्षित दिखाई देंगे। 205 लाइव सबसे ग्रेट शो है, लेकिन फैंस का क्रूजरवेट डिविजन में इंटरेस्ट हमेशा इतना अच्छा दिखाई नहीं देता। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया