ईटर ऑफ द वर्ल्ड ब्रे वायट हाल ही में ईएसपीएन स्पोर्ट्स सैंटर में नजर आए। ऑल रैसलिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रे वायट से रैसलमेनिया में उनके ड्रीम विरोधी के बारे में पूछा गया। जिसके जवाब में ब्रे वायट ने कहा, "रॉक दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं"। "रॉक जैसे स्टार्स के साथ जाना काफी अच्छा है। हम दोनों के बीच अधूरा काम बचा हुआ है। अगर वो इसे सुन रहे हैं तो मै रैसलमेनिया 33 में उनके खिलाफ लड़ना पसंद करूंगा"। द रॉक ने रैसलमेनिया 32 में गेस्ट अपीयरेंस दी थी, लेकिन वो अपनी फिल्म की शूटिंग की वजह से नहीं लड पाए थे। उस दौरान रॉक का सामना ब्रे वायट फैमिली के साथ हुआ था। फिर एरिक रॉवन और रॉक के बीच मैच हुआ, जो सिर्फ 6 सेकेंड तक चला था। रॉक फिर से रैसलिंग में आएंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है। रॉक की फिल्मों के प्रोड्यूसर्स नहीं चाहते हैं कि वो ऐसा करें। उनका वो रैसलिंग के लिए फिर से आते हैं तो उनके एक्टिंग करियर को धक्का लग सकता है। अगर रॉक रैसलमेनिया में वापसी करते हैं तो ब्रे वायट उनके अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।