Bray Wyatt: WWE टीवी पर लाइव मैच ना लड़े हुए ब्रे वायट (Bray Wyatt) को करीब 21 महीने हो गए। पिछले साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में उन्होंने अपना अंतिम मैच लड़ा था। अब ये स्ट्रीक खत्म होने वाली है। अगले साल 28 जनवरी को Royal Rumble इवेंट का आयोजन होगा। WWE ने ब्रे वायट के मैच का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में वायट का मुकाबला एलए नाइट (LA Knight) से होगा। दोनों के बीच पिच ब्लैक मैच होगा।WWE@WWEBREAKING: Bray Wyatt will face off against @RealLAKnight in a @MountainDew Pitch Black Match at the #RoyalRumble! ms.spr.ly/6018e9hMy #SmackDown4047659BREAKING: Bray Wyatt will face off against @RealLAKnight in a @MountainDew Pitch Black Match at the #RoyalRumble! ms.spr.ly/6018e9hMy #SmackDown https://t.co/VNyVittNj1पिछले साल WWE ने ब्रे वायट को रिलीज कर दिया था। इस साल अक्टूबर में हुए Extreme Rules इवेंट में वायट ने दोबारा वापसी की। तब से उन्होंने कोई मैच भी नहीं लड़ा। कुछ दिन पहले लाइव इवेंट्स में उनके मुकाबले जिंदर महल के साथ हुए थे।वायट और नाइट की राइवलरी पिछले कुछ महीनों से चल रही है। इन दोनों की स्टोरीलाइन में हर हफ्ते कुछ ना कुछ अलग ही देखने को मिला। कई लोगों को तो कुछ समझ भी नहीं आया। ये बात तो तय थी कि दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। आखिरकार इस मैच का ऐलान कर दिया गया।WWE SmackDown में ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच हुआ खास सैगमेंटइस हफ्ते WWE SmackDown की शुरूआत वायट ने की। उन्होंने प्रोमो दिया। पिछले हफ्ते ब्रे ने कैमरामैन के ऊपर अटैक किया था। इस बार उन्होंने माफी मांगी। नाइट ने इसके बाद एंट्री की और वायट पर निशाना साधा। नाइट ने इसके बाद वायट के ऊपर आरोप लगाए। नाइट ने कहा कि वायट ने किसी को पैसे देकर Uncle Howdy बनाया था और स्टेज पर भेजा था।नाइट ने इसके बाद कहा कि वो Royal Rumble 2023 में वायट का बुरा हाल करेंगे। ब्रे ने इसके बाद नाइट से लड़ने की बात कही और उनकी चुनौती स्वीकार कर ली। इसके बाद Uncle Howdy ने एंट्री की और उन्होंने वायट के ऊपर ही सिस्टर एबीगेल मूव लगा दिया।Royal Rumble 2023 में इन दोनों के बीच होने वाले मैच में बहुत मजा आएगा। यहां Uncle Howdy के राज से भी पर्दा उठ सकता है। WWE ने जरूर कुछ ना कुछ बड़ा सरप्राइज प्लान इस मैच के लिए तैयार किया होगा।WWE@WWELooks like Bray Wyatt accepts @RealLAKnight's challenge for the #RoyalRumble #SmackDown2927559Looks like Bray Wyatt accepts @RealLAKnight's challenge for the #RoyalRumble 👀#SmackDown https://t.co/unKTALOV4VWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।