Bray Wyatt: ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2022) में WWE में वापसी की थी। उम्मीद की जा रही है कि वो 'वायट 6' नाम के फैक्शन के लीडर होंगे और अब वो अपने साथ काम करने के लिए 2 रेसलर्स की वापसी करवाना चाहते हैं।
WrestleVotes ने अपनी हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया है कि वायट WWE में एरिक रोवन और अपने रियल लाइफ ब्रदर बो डैलस को वापस आता देखना चाहते हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया:
"ऐसे कुछ लोग हैं जिन्हें ब्रे वायट पसंद करते हैं और उनके साथ काम करने के इच्छुक हैं। उनमें से एक नाम बो डैलस और दूसरा एरिक रोवन का है। अगर एरिक वापस आना चाहते हैं तो मैं आश्वस्त हूं कि कंपनी को इससे कोई आपत्ति नहीं होगी।"
चूंकि वायट इस समय कंपनी के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए ये भी कहा जा रहा है कि ट्रिपल एच ने उनकी मांग को मान लिया है। कुछ समय पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि बो डैलस जल्द कंपनी में वापस आ सकते हैं, लेकिन एरिक के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एरिक इस समय फ्री एजेंट हैं और पहले भी अपने पुराने किरदार में वापसी की इच्छा जता चुके हैं।
ट्रिपल एच ने WWE में ब्रे वायट की वापसी को लेकर क्या कहा?
Extreme Rules 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी कर ब्रे वायट ने सबको चौंका दिया था। ट्रिपल एच के अंडर क्रिएटिव टीम ने 'वाईट रैबिट' विगनेट्स के जरिए उनकी वापसी को टीज़ किया और अब नए चीफ कंटेन्ट ऑफिसर उनकी वापसी से गदगद हैं।
WRAP को दिए इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने वायट की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा:
"हमने खुद से पूछा कि ब्रे वायट को सबसे अच्छे तरीके से कैसे वापस लाया जा सकता है। इसलिए हमने 'द वाईट रैबिट प्रोजेक्ट' तैयार किया। हमने वाईट रैबिट के जरिए उनकी वापसी को टीज़ कर ज्यादा ऑडियन्स को इस एंगल से जोड़ने की कोशिश की थी।"
वायट वापसी के बाद खुद से संघर्ष करते दिखाई दिए हैं और इस दौरान ऐसा प्रतीत हुआ है जैसे अंकल हाउडी उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि रिटर्न के बाद वो एक बेबीफेस जैसा बर्ताव करते आए हैं, लेकिन आगे चलकर कुछ बुरी चीज़ें करने के संकेत भी दिए हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।