ब्रे वायट की अगुवाई में वायट फैमिली ने ब्लू ब्रांड में अपना दबदबा बनाए रखा है। इस दौरान वायट फैमिली ने स्मैकडाउन में टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती। हालांकि ब्रे वायट का यहां रुकने का कोई इरादा नहीं है उनके मुताबिक वो पूरे स्मैकडउन पर अपना कब्जा करना चाहते है। WTOP FM के क्रिस को दिए अपने इंटरव्यू में वायट ने कहा कि वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं जिससे वो पूरे ब्रांड पर रुल कर सकें। " हम स्मैकडाउन को रुल कर रहे हैं, इसको ऑफिशियल क्यों नहीं मान लेते, और सिर्फ इसलिए आप लोग नहीं मान रहे क्योंकि हमारे पास ये टाइटल है।" ब्रे वायट ने कहा है कि अभी उनकी नजरें द मिज के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर है उसके बाद, एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप जीतने पर इच्छा जाहिर की। ब्रे के मुताबिक लूक हार्पर और ऑर्टन के साथ वो जल्द ही एरिक रोमन को भी वायट फैमिली में शामिल करने वाले हैं जो कुछ समय से बाहर है। वहीं ब्लैक शीप स्ट्रोमैन अभी रॉ में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें फैमिली में शामिल करना मुमकिन नहीं होगा। ब्रे ने संकेत दे दिए है कि वो कुछ और सदस्यों को शामिल करने वाले हैं, जिससे उन्हें और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी। साथ ही ज्यादा लोग होने से वो किसी भी दिक्कत का सामना कर सकते हैं। रैंडी ऑर्टन और वायट को सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम अप किया गया था। जिसके दो हफ्तें बाद दोनों ने हीथ स्टेलर और रयानो को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।