द रॉक एक ऐसे स्टार हैं जो रिंग के बाहर हों या अंदर, चर्चा का विषय वो हमेशा बने रहते हैं। वो अभी तो मूवी में ही व्यस्त रहते हैं, लेकिन उन्हे जब भी समय मिलता है वो WWE में हमेशा फैंस की विश पूरी करते हैं। लेकिन इस सब के बीच ब्रे वायट ने भी अपनी इक्छा ज़ाहिर कर दी है, ESPN से बात करते हुए हुए वायट फ़ैमिली के इस हैड ने कहा की उन्हे कभी उम्मीद नहीं थी की उनकी फ़ैमिली इतनी बड़ी बन जाएगी। जब उनसे पूछा गया की वो रैसलमेनिया में किस से लड़ना चाहेंगे तो उन्होने कहा," मैं रैसलमेनिया 33 में द रॉक से लड़ना चाहूँगा, वो हमेशा से मेरे लिए एक बड़े स्टार रहे हैं, अगर मौका मिला तो ये मैच होना चाहिए।" रैसलमेनिया 32 में वायट फ़ैमिली ने रॉक को बीच में ही रोक दिया था, जिससे रॉक और वायट फ़ैमिली के बीच तनाव हो गया, उसके बाद वहाँ जॉन सीना आ गए, और इन दोनों ने वायट फ़ैमिली के सदस्य को पीटा। ब्रे इस इवैंट को भी याद करते हैं और उन्हे कहा की ये उनके लिए सबसे अच्छा मोमेंट था। उन्होने ये भी कहा की इस रैसलमेनिया में उनका काम अधूरा रह गया था, जो वो भविष्य में रॉक के साथ पूरा करना चाहेंगे।