कुछ रिपोर्ट्स को अगर छोड़ दिया जाए, तो ब्रे वायट शुरुआत से ही रॉ में जाने वाले थे, उन्हें आखिरी समय में एजे स्टाइल्स के साथ नहीं बदला गया। पिछले मंडे ब्रे वायट को रॉ में ट्रेड किया गया था, जिसके बाद रिपोर्ट आने लगी कि ब्रे वायट रॉ में एजे स्टाइल्स की जगह गए और अब एजे ही रैंडी ऑर्टन के साथ फिउड में रहेंगे। उसके बाद उस कहानी ने लय पकड़ी, लेकिन अंत में वो झूठी निकली।
4 हफ्ते पहले यह न्यूज़ आई थी कि ब्रे वायट को रॉ में भेजा जाएगा। रैंडी ऑर्टन vs ब्रे वायट पहले से ही पेबैक के लिए प्लान किया गया था, क्योंकि उस पीपीवी में यूनिवर्सल टाइटल डिफ़ेंड नहीं होगा। ब्रॉक लैसनर के कार्ड में शामिल ना होने से WWE ने ब्रे वायट को रॉ में भेजने का फ़ैसला किया, जिससे पीपीवी में चैंपियनशिप मैच हो सके।