ब्रे वायट के लिए साल 2017 में एक सबसे यादगार पल आया है, तो अपने करियर का सबसे बुरा समय भी उन्होंने इसी साल देखा। एलिमिनेशऩ चैंबर पीपीवी में WWE चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए उन्होंने अपने आप को थोड़ा ट्रैक पर लाया, लेकिन इसके बाद कुछ बेकार सैगमेंट्स और उनके किरदार को लेकर हुए खराब फैसले ने उनको काफी पीछे लाकर रख दिया। उनका किरदार में क्रिएटिविटी में कमी थी कि रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने सिस्टर एबीगेल को साल 2017 का सबके खराब गिमिक करार दिया है। यह सही में काफी दुख की बात है, क्योंकि इसी सिस्टर एबीगेल को साल 2013 में सबसे शानदार गिमिक का अवॉर्ड मिला था। प्रोफेशनल रैसलिंग में बिजनेस में कभी भी कुछ हमेशा के लिए नहीं होता और लोगों का नजरियां लगातार तौर पर बदलता रहता है। फैंस को मौजूदा समय में कुछ अलग देखने का मन करता है, जोकि सबसे अलग हों। हालांकि इसके लिए क्रिएटिव टीम का काम काफी अहम हो जाता है। साल 2017 में एक समय वायट की फिउड फिन बैलर के खिलाफ हुई और उसमें भी बैलर के डीमन किंग गिमिक पर ही सबकी नजरें रही, जिससे वायट थोड़ा पिछडे हुए नजर आए। सिस्टर एबीगेल का मतलब अभी भी किसी को समझ नहीं आया है और इसी वजह से सबमें इसको लेकर काफी दुविधा है। WWE ने वायट को ही सिस्टर एबीगेल बना दिया और कुछ अजीब से प्रोमो पेश किए, इससे फैंस भी काफी हैरान दिखे। इस स्टोरीलाइन को इस तरह से पेश किया गया था इस पूरे गिमिक का मजा ही खत्म हो गया। टॉप 5 में इसके अलावा इसमें जेसन जॉर्डन का कर्ट एंगल का बेटा बनना, डॉल्फ जिगलर का दूसरे सुपरस्टार्स की थीम पर एंट्री करना, जिंदर महल का मेन इवेंट का हिस्सा बनना और माइक कनेलिस का प्रोमो देने। इन सबको भी काफी वोट मिले। पिछले साल ब्रे वायट ने रैसलमेनिया में WWE चैंपियन के तौर पर एंट्री की, लेकिन इस साल के लिए अबतक उनके लिए कोई एलान नहीं हुआ है।