WWE ने कुछ महीने पहले ब्रे वायट (Bray Wyatt) को कंपनी से रिलीज कर दिया था। वायट का WWE के साथ नॉन कम्पीट क्लाज भी खत्म हो गया है। कई रिपोर्ट्स में उनकी रिंग में वापसी को लेकर खबर सामने आ रही है। अब ये बात ऑफिशियल हो गई है कि ब्रे वायट हॉलीवुड में जाएंगे। कई फैंस इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे थे कि ब्रे वायट का अगला कदम क्या होगा। इसका जवाब अब फैंस को लगभग मिल गया है। पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रे वायट के अगले कदम का हुआ खुलासाMETRO.co.uk ने अपनी रिपोर्ट में बड़ी खबर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रे वायट अपनी पहली फीचर फिल्म को इस महीने के अंत से शूट करेंगे। ब्रे वायट के साथ हॉलीवुड के कुछ और भी सुपरस्टार इसमें नजर आएंगे। मेकअप आर्टिस्ट जेशन बेकर ने इस बात का खुलासा METRO पर किया कि ब्रे वायट के साथ इस महीने के अंत से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। बेकर ने ये भी कहा कि ब्रे वायट की फिल्म काफी अलग और खास होगी।Alistair McGeorge@AlistairMcGEXCL: Bray Wyatt (@Windham6) is working on his feature film debut, as confirmed to me by collaborator and friend @bakingjason.#KultofWindham #WWE Get all the first details about his Hollywood plans (including when they start shooting) here:metro.co.uk/2021/11/09/bra…1:00 AM · Nov 10, 2021372122EXCL: Bray Wyatt (@Windham6) is working on his feature film debut, as confirmed to me by collaborator and friend @bakingjason.#KultofWindham #WWE Get all the first details about his Hollywood plans (including when they start shooting) here:metro.co.uk/2021/11/09/bra…इसका मतलब साफ है कि ब्रे वायट फिलहाल रिंग में कदम नहीं रखेंगे। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि इम्पैक्ट रेसलिंग और AEW में ब्रे वायट नजर आएंगे। ब्रे वायट ने खुद रिंग में वापसी टीज की। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार वो ट्विटर के जरिए अपनी बात रख रहे हैं। अब हॉलीवुड में ब्रे वायट कदम रखेंगे। यानी की द रॉक और जॉन सीना की तर्ज पर काम करते हुए फैंस को ब्रे वायट नजर आएंगे।ब्रे वायट का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। WWE में जबरदस्त काम उन्होंने किया था। ब्रे वायट को रिलीज करने का निर्णय WWE का बहुत खराब था। फैंस और दिग्गजों ने WWE के ऊपर इसे लेकर कई आरोप लगाए। फैंस ने भी WWE के शोज में ब्रे वायट की वापसी के चैंट्स लगाए। खैर ब्रे वायट अब नई शुरूआत करेंगे। इस बारे में शायद कुछ समय बाद खुद ब्रे वायट अपनी बात रखेंगे और फिल्म रिलीज को लेकर भी जानकारी देंगे।