WWE ने इस साल ब्रे वायट (Bray Wyatt) जैसे बड़े सुपरस्टार को रिलीज करने का फैसला किया था और उनके रिलीज की खबर सुनकर सभी हैरान रह गए थे। उस समय की रिपोर्ट में ब्रे वायट के रिलीज की वजह बताते हुए कहा गया था कि बजट में कटौती करने के लिए कंपनी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था।पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट आखिरी बार WWE टेलीविजन पर WrestleMania 37 के बाद हुए Raw में नजर आए थे और 31 जुलाई 2021 को उन्हें रिलीज कर दिया गया था। ब्रे वायट ने अपनी रिलीज के बारे में पब्लिक में बात नहीं की है लेकिन मैट मेन पोडकास्ट के एंड्रयू जेरिएन के रिपोर्ट्स की माने तो ब्रे वायट के रिलीज की दूसरी वजह भी हो सकती है।WWE@WWEWWE has come to terms on the release of Bray Wyatt. We wish him the best in all his future endeavors. ms.spr.ly/6013nU8QP10:11 AM · Jul 31, 2021424168904WWE has come to terms on the release of Bray Wyatt. We wish him the best in all his future endeavors. ms.spr.ly/6013nU8QP https://t.co/koRuC3w1yrएंड्रयू जेरिएन ने बताया-" मैं इस बारे में सावधान रहूंगा। मैं यह नहीं बताऊंगा कि यह खबर मुझे कहां से पता चली या फिर इस बारे में किस शख्स ने मुझे बताया। इस बारे में मुझे एक करीबी आदमी से पता चला है और वो शख्स ब्रे वायट नहीं हैं। मुझे यह खबर एक ऐसे शख्स ने दी है कि जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर पाएंगे। ब्रे को कुछ समस्या थी। उन्हें रिंग में परफॉर्म करने में दिक्कत आ रही थी और उन्हें वजन से जुड़ी भी समस्या थी। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह ब्रे वायट के रिलीज की वजह है लेकिन इन चीज़ों का ब्रे वायट के रिलीज में जरूर हाथ रहा है।"जेरिएन ने कहा कि आर्थिक कारणों की वजह से ब्रे वायट को उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किया गया था लेकिन इसके पीछे कई दूसरी वजहें भी थी।" पब्लिक में वो लोग कहेंगे कि ब्रे वायट को पैसों की कमी की वजह से रिलीज किया गया था। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें पैसे का भी रोल था। जब आप पैसे खो रहे होंगे तो कुछ लोगों को ही पसंद कर सकते हैं।"ब्रे वायट WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थेWrestleMania 37 में ब्रे वायट को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस शो के अगले दिन Raw में वो नई स्टोरीलाइन शुरू करने वाले थे। हालांकि, Raw के इस एपिसोड में दिखाई देने के बाद वो ब्रेक पर चले गए थे और आखिरकार उन्हें रिलीज कर दिया गया था।ब्रे वायट का द फीन्ड कैरेक्टर WWE के सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर्स में से एक था। फैंस WrestleMania 37 में द फीन्ड की हार और उनका कैरेक्टर एलेक्सा ब्लिस को दिए जाने से काफी दुखी थे। ब्रे वायट का WWE के साथ नो कम्पीट क्लॉज 31 अक्टूबर को खत्म होने वाला है और इसके बाद वो किसी नए रेसलिंग कंपनी में डेब्यू करने के लिए फ्री हो जाएंगे।