Bray Wyatt: WWE Extreme Rules 2022 को खत्म हुए कुछ ही घंटे हुए हैं लेकिन अभी से ही ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी को इतिहास के टॉप 5 WWE रिटर्न्स में गिना जाने लगा है। बता दें, जब ब्रे वायट की वापसी के वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया गया तो 8 मिनट के अंदर ही इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल गए। यह चीज़ दर्शाती है कि फैंस ब्रे वायट की वापसी का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।Wrestle Features@WrestleFeaturesWWE’s video of Bray Wyatt’s return has 200,000 views in 8 minutes. #ExtremeRules7275662WWE’s video of Bray Wyatt’s return has 200,000 views in 8 minutes. #ExtremeRules https://t.co/AH7Y1fGkmeWrestle Features ने बताया कि WWE द्वारा ट्विटर पर ब्रे वायट की वापसी के वीडियो को 8 मिनट में करीब 2 लाख बार देखा गया और अभी भी इस वीडियो को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें, काफी समय से व्हाइट रैबिट और QR कोड्स के जरिए ब्रे वायट की वापसी को टीज़ किया जा रहा था और ब्रे वायट Extreme Rules में सैथ रॉलिंस vs मैट रिडल के फाइट पिट मैच के बाद वापसी करते हुए दिखाई दिए थे।देखा जाए तो WWE ने ब्रे वायट की वापसी को काफी अच्छे से बिल्ड किया था और उनकी जिस तरह वापसी कराई गई, इस चीज़ की काफी प्रशंसा की जा रही है।WWE में ब्रे वायट की वापसी के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का दौर शुरू हो चुका हैLexi (Kaufman) Cabrera@AlexaBliss_WWEHello, old friend.413353285Hello, old friend.ऐसा नहीं है कि केवल फैंस द्वारा ब्रे वायट की WWE में वापसी पर प्रतिक्रिया दी जा रही है बल्कि एलेक्सा ब्लिस, मैट हार्डी जैसे वायट के पुराने साथियों ने भी ब्रे वायट की वापसी पर अपना रिएक्शन दिया है। जेसी जेन & कोरा जेड जैसे NXT सुपरस्टार्स की तरफ से भी ब्रे वायट की वापसी को लेकर प्रतिक्रिया देखने को मिली है।देखा जाए तो Extreme Rules बेहतरीन प्रीमियम लाइव इवेंट साबित हुआ और ब्रे वायट की वापसी ने इस इवेंट को काफी यादगार बना दिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रे वायट की वापसी के जरिए WWE कई पुराने दर्शकों को वापस लेकर आई है और इस वजह से WWE के शोज की व्यूअरशिप में इजाफा देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।