WWE सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई स्मैकडाउन लाइव पर वायट फैमिली के 2 पूर्व सदस्यों ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन ने ब्लिजन ब्रदर्स के रूप में डैब्यू किया। वायट फैमिली के लीडर ब्रे वायट ने अपने पूर्व साथियों द्वारा टीम बनाकर डैब्यू करने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। ब्रे वायट ने ट्वीट करते हुए एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर को घर वापसी की सलाह दी। Come home.... — Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) November 22, 2017 ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन का डैब्यू काफी अच्छा रहा। दोनों ही स्टार्स ने स्मैकडाउन की फेमस टैग टीम हाइप ब्रोस को एकतरफा मैच में आसानी से हराया। WWE इन दोनों ही स्टार्स को अच्छे से बुक करती हैं, तो इसका फायदा कंपनी को आगे आने वाले टाइम में मिल सकता है। वायट फैमिली के लीडर ब्रे वायट के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है। ब्रे वायट को सर्वाइवर सीरीज़ में कोई जगह नहीं मिली और TLC पीपीवी में उन्हें वायरल इंफेक्शन की वजह से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में ब्रे वायट द्वारा किए गए ट्वीट के बाद लगता है कि ब्रे वायट को अपने परिवार के पूर्व सदस्यों की जरूरत आन पडी़ है। ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन काफी लंबे समय तक वायट फैमिली का हिस्सा रहे। वायट फैमिली में कामयाबी हासिल करने के बाद उन्हें और रोवन को ब्लजिन ब्रदर्स के रूप में स्मैकडाउन में डैब्यू कराया गया। ब्लजिन ब्रदर्स के डैब्यू की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। Harper. Rowan. #BLUDGEONBROTHERS! #SDLivepic.twitter.com/xMyS7khJLG — WWE (@WWE) November 22, 2017 37 साल के ल्यूक हार्पर काफी समय से प्रोफेशनल रैसलिंग का हिस्सा हैं। वो पहले रैसलर हैं, जिन्हें NXT और मेन रोस्टर में टैग टीम चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ है। वहीं 35 साल के एरिक रोवन ने रैसलिंग में 2003 से अपने करियर की शुरुआत की थी, वो भी NXT टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। 10 अक्टूबर को ब्लजिन ब्रदर्स से जुड़ी वीडियो स्मैकडाउन लाइव पर दिखाई गई थी।