Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक WWE सुपरस्टार और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रे वायट की पत्नी समांथा रोटूंडा ने तलाक फाइल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रे वायट समांथा को धोखा दे रहे जिसके कारण उन्हें ये एक्शन लेना पड़ा। बताया जा रहा है कि ब्रे वायट का लव अफेयर रिंग अनाउंसर जोजो ऑफरमैन के साथ है जिसके लिए वो अपनी पत्नी को धोखा दे रहे हैं। 23 की साल की जोजो ऑफरमैन पूर्व रिंग अनाउंसर डॉडर्स जोस ऑफरमैन की बेटी है। जोजो ने पहली बार टीवी पर दस्तक टॉटल डिवाज पर दी थी उसके बाद से वो WWE के साथ काम कर रही है। फिलहाल, जोजो अभी रॉ में रिंग अनाउंसर और इंटरव्यू लेते दिखती है। समांथा और ब्रे की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी, दोनों ने साल 2012 में शादी की अब उनकी दो बेटियां है एक 4 साल और दूसरी 6 साल की। समांथा के मुताबिक वो मार्च से ही अलग हो चुके है और अपने अपने रास्तों पर चल रहे हैं। समांथा ने फ्लोरिडा में ब्रे वायट के खिलाफ तलाक फाइल करवाया है जिसमें उन्होंने धोखा देने का ऑफिशियली कारण बताया है। डैली मेल के मुताबिक जोजो का नाम भी इस पूरे मामले में घसीटा गया है। समांथा ने कोर्ट से मांग की है कि उन्हें ब्रे की संपत्ति का हिस्सा चाहिए साथ ही दोनों बेटियों की कस्टडी भी । इन सबके बाद ब्रे वायट ने अपने बचाव में इस पूरे मामले को बेबुनियाद बताया है। ब्रे ने कोर्ट से मांग की है कि इस मामले की सुनवाई थोड़ी गुप्त तरीके से करें। ब्रे वायट और उनकी पत्नी पहले से ही अलग रहे रही है और अब इस मामले को देखते हुए लग रहा है कि ये फिर से एक साथ रहना नहीं चाहते हैं। हालांकि बच्चों की कस्टडी को लेकर कोर्ट अभी एक बार फिर से विचार करेगा उसके बाद किसी फैसले पर पहुंचेगा। कोर्ट ने जोजो के लिए अभी कुछ नहीं बोला है लेकिन देखना होगा कि इस केस में अब कोर्ट कितना वक्त लेता है और क्या फैसला सुनाता है।