रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर ने WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के मैच कार्ड पर अनुमान लगाया है कि कैसे और किस तरह से इन मैचों को रखा गया है या आने वाले मैचों के किस प्रकार से रख सकते हैं। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी जो पहली बार होने जा रहा है। ये इवेंट अमेरिकन एयरलाइन्स सेंटर में 9 जुलाई 2017 को होगा जो डैलास में है। फिलहाल अभी इस इवेंट के लिए ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होना है,जबकि रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एंबुलेंस मैच का एलान किया है। डेव मेल्टजर के मुताबिक समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच मेन इवेंट ही होगा क्योंकि मैच काफी अच्छा होने वाला है और बिल्ड अप भी दोनों के लिए अच्छा किया गया है तो रोमांचक मैच जरुर होगा। रोमन रेंस के लिए बात करते हुए मेल्टजर ने कहा कि पहले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में रेंस को मैच नहीं दिया जा रहा था क्योंकि समरस्लैम के लिए ध्यान लगाया जा रहा था। मेल्टजर ने बताया कि स्ट्रोमैन की वापसी के बाद रेंस और ब्रॉन का पीपीवी में एंबुलेंस मैच रखा गया। वहीं ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस के मैच को लेकर डेव का कहना है कि सैथ ने नेशनल टीवी पर गलत शब्द बोले है जिसको देखते हुए ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस का मैच पीपीवी में होगा। क्रूजरवेट डिवीजन के लिए मेल्टजर बोले कि चैंपियन नेविल के खिलाफ एकिरा टोजावा का मैच हो सकता है। रैसलिंग ऑर्ब्जवर के मुताबिक ये मैच फैंस को शायद पसंद आ सकता है। मेल्टजर ने फिन बैलर और इलायस सैमसन के फिउड को लेकर कहा कि अभी तक ऐसा कुछ दोनों के बीच देखने को नहीं मिला है लेकिन आने वाले वक्त में शायद ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के रिंग में लड़ते हुए दिख सकते हैं। मिज और डीन के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच पर बोले कि अब मिज के साथ बो डालस और कर्टिस एक्सेल जुड़ गए है जो मैच में टाइटल को डिफेंड करने में मदद कर सकते हैं। वहीं हार्डी बॉयज एक बार शेमस और सिजेरो को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं, दूसरी ओर गोल्डस्ट और आर ट्रुथ का किक ऑफ मैच हो सकता है। डेव मेल्टजर ने बताया कि WWE अभी रॉ की विमेंस चैंपियनशिप के लिए कुछ प्लान नहीं कर पा रहा है, कि किस तरह पीपीवी में वो मैच को अंजाम देने वाली है। जबकि एंजो और बिग कैस के मैच पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर से पहले रॉ के दो एपिसोड रहे गए है, वहीं इन दोनों एपिसोड में कुछ बिल्ड अप और नए मैच का एलान हो सकता है, देखना होगा की 9 जुलाई को होने वाले इस पीपीवी में क्या होता है।