ब्रेट हार्ट ने AEW के पीपीवी डबल और नथिंग में सरप्राइज एंट्री की। यहाँ उन्हें खासतौर पर AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण करने के लिए बुलाया गया था।जैसा कि MGM ग्रैंड में उपस्थित फैंस और ट्विटर, रेडिट पर विभिन्न सूत्रों द्वारा यह रिपोर्ट किया गया कि ब्रेट हार्ट अपने सैगमेंट के खत्म होने के बाद एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि हार्ट लॉकर रूम की तरफ जाने के दौरान स्टेज से गिर गए।डबल और नथिंग की शुरुआत कैसिनो बैटल रॉयल से हुई। इस मैच के विजेता को क्रिस जैरिको vs कैनी ओमेगा मैच के विजेता के खिलाफ AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा।कैसिनो बैटल रॉयल को जीतकर हैंगमैन एडम पेज ने AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली है। इसके अलावा क्रिस जैरिको ने भी कैनी ओमेगा को हरा दिया है। इसका मतलब यह है कि क्रिस जैरिको, एडम पेज के खिलाफ पहले AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने के लिए उतरेंगे। इस शो के दौरान जैक वाइटहॉल ने खुलासा किया कि AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण करने के लिए ब्रेट हार्ट आने वाले हैं।ब्रेट हार्ट ने चीयर्स के बीच एरीना में एंट्री की और इससे पहले कि वो अपना काम कर पाते, एडम पेज ने हार्ट के काम में दखल दिया और वहां MJF ने आकर प्रोमो भी किया।हार्ट ने इसके बाद AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट के डिज़ाइन को दिखाया और यह बिल्कुल वैसा ही था, जैसा कि एक अच्छी चैंपियनशिप बेल्ट को होना चाहिए। कई फैंस द्वारा ट्विटर पर बताया गया कि हार्ट अपना सैगमेंट खत्म होने के बाद लॉकर रूम की ओर जाते समय स्टेज से गिर गए थे।Bret Hart!!!! #AEWDoN pic.twitter.com/ah7pu7w92I— Joe Nguyen (@JoeNguyen) May 26, 2019Bret Hart just fell off the stage after after missing the entrance. I’m not sure if they showed it, but completely fell off behind the riser and disappeared. The crowd is still worried while they are running the next promo.#AEW#DoubleOrNothing— KirkFM (@TheKirkFM) May 26, 2019Nobody with an update on Bret Hart falling off the damn stage? Happened right behind us and didn’t look like a work at all... #aew #doubleornothing— Dark Operative (@dark0perative) May 26, 2019Bret Hart apparently fell off the stage walking to the back. Not good.— Wrestling-Online.com (@wrestlingonline) May 26, 2019@davemeltzerWON @bryanalvarez Bret hart fell off the back of the stage leaving. You guys hearing anything if he's OK? It looked real bad from my angle— Chris (@c_mate13) May 26, 2019Bret Hart either tripped or collapsed off the stage. Hopefully he's ok. -Dustin— MSE - Pro Wrestling (@MSEProWrestling) May 26, 2019इस पूर्व WWE दिग्गज का शायद अभी वक़्त काफी बुरा चल रहा है। हाल ही में WWE हॉल ऑफ़ फेमर सेरेमनी के दौरान भी एक फैंस ने इन पर हमला कर दिया था। स्टेज से गिरने के बाद अभी तक हार्ट के स्थिति के बारे में कोई अपडेट सामने नही आया है और हम उम्मीद करते हैं कि वह ठीक होंगे।WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं