ब्रैट हार्ट ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस की बात पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें सैथ रॉलिंस ने कहा था कि ब्रैट हार्ट ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ब्रेट हार्ट ने सैथ रॉलिंस को रिंग में लापरवाह रैसलर बताया था।
सैथ रॉलिंस की बात पर बोलते हुए ब्रैट हार्ट ने कहा, "तुम्हें मुझ पर गुस्सा नहीं होना चाहिए। मैंने अपनी बात ईमानदारी के साथ रखी, तुम्हें इस बात का शुक्रिया करना चाहिए। आपको अब ये तय कर लेना चाहिए कि आप किसी दूसरे रैसलर को इस तरह चोटिल नहीं करोगे। मै सैथ की रैसलिंग का फैन है। मैंने उन्हें ये बात सिर्फ इसलिए कही कि वो इस बारे में सोच सकें। मैं उनके काम का प्रोफेशनल आलोचक हूं"।
आपको बता दें कि ब्रेट जिस घटना का जिक्र कर रहे हैं वो 27 जुलाई 2015 को हुई थी, जब सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना की नाक पर घुटने से हमला किया था। उन्होंने इस घटना की तुलना करते हुए कहा कि कैसे गोल्डबर्ग की एक किक की वजह से उनका करियर खत्म हो गया था।
ब्रैट ने इस बात को लेकर सैथ को कम जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्होंने नए रैसलरों को नहीं सिखाया कि क्या गलत है औऱ क्या सही।
Published 12 Jun 2016, 11:12 IST