"WWE को Goldberg को हॉल ऑफ फेम से बाहर कर देना चाहिए"- दिग्गज ने गुस्से में आकर दिया चौंकाने वाला बयान

Pankaj
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर खास प्रतिक्रिया सामने आई
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर खास प्रतिक्रिया सामने आई

Bret Hart: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) के ऊपर एक बार फिर ब्रेट हार्ट (Bret Hart) ने निशाना साधा है। गोल्डबर्ग को कुछ साल पहले कंपनी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था, हालांकि हार्ट इस चीज के समर्थन में नहीं है। हार्ट पहले भी गोल्डबर्ग को लेकर कई तरह के बयान दे चुके हैं। एक इंटरव्यू में तो उन्होंने कहा था कि वो गोल्डबर्ग से बहुत नफरत करते हैं।

Ad

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर बड़ा बयान सामने आया

आपको पता है कि गोल्डबर्ग की एक किक से ब्रेट हार्ट का करियर खत्म हो गया था। कंकशन का शिकार वो हो गए थे। इसके बाद कभी रेसलिंग हार्ट नहीं कर पाए। हाल ही में एक फैन साइनिंग के दौरान हार्ट ने गोल्डबर्ग को लेकर कहा,

मुझे लगता है कि अगर गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है तो बैरी होरोविट्ज़ को भी किया जाना चाहिए। होरोविट्ज़ असली रेसलर हैं और उन्होंने असली रेसलिंग की थी। गोल्डबर्ग ये काम कभी नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि गोल्डबर्ग ने जिनके साथ भी काम किया सभी को परेशान किया। मैं तो ये कहूंगा कि गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम से बाहर कर देना चाहिए और होरोविट्ज़ को शामिल कर देना चाहिए।

youtube-cover
Ad

होरोविट्ज़ के WWE में 80 और 90 के दशक में दो रन रहे थे। WWE में पहला रन उनका कुछ खास नहीं रहा लेकिन दूसरे रन में उन्होंने जबरदस्त काम किया था। गोल्डबर्ग और हार्ट के बीच हमेशा तकरार बनी रहती है। हालांकि गोल्डबर्ग कई बार हार्ट से माफी मांग चुके हैं लेकिन उन्होंने कभी इसे स्वीकार नहीं किया। आज भी गोल्डबर्ग के ऊपर वो कई तरह आरोप लगाते रहते हैं।

गोल्डबर्ग लंबे समय से WWE रिंग में नज़र नहीं आए। कहा गया था कि WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। हालांकि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में गोल्डबर्ग ने कहा था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है। इसका मतलब साफ है कि वो अभी भी WWE रिंग में नज़र आ सकते हैं। Crown Jewel 2022 का आयोजन 5 नवंबर को सऊदी अरब में होगा। इस इवेंट के लिए गोल्डबर्ग वापसी कर सकते हैं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications