ब्रैट हार्ट हिट मैन ने रैसलमेनिया के बेहतरीन पलों को याद किया

Ankit

Sports Illustrated को हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर ब्रैट हार्ट हिट मैन ने इंटरव्यू दिया और रैसलमेनिया की अपनी यादों को साझा किया, साथ ही फैंस के साथ उनके रिश्तों से लेकर ये भी बताया कि अभी के रोस्टर में वो किस के खिलाफ लड़ना चाहते है। हार्ट ने बताया कि उनका फर्स्ट क्लासिक रैसलमेनिया मैच जो लेट राउडी रुडी पाइपर के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया VIII में हुआ था वो कैसा रहा था। उसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया X और XII में उनके भाई ओवन हार्ट और शॉन माइकल्स के खिलाफ मैच के बारे भी बात की। हिट मैन ने कहा कि- "उस वक्त स्ट्रोलीलाइन दो भाइयों के बीच में दिखाई गई, लेकिन हम दोनों को इसमें काम करके मजा आया। उस मैच में दो रिवर्स शार्पशूटर मारे गए थे जो इससे पहले कभी नहीं किए गए थे। वो कुछ ऐसे पहले हैं जिन्हें कभी भूला नहीं जा सकता। हां, मैं उस मैच को इसलिए भी पसंद करता हूं क्योंकि मेरे भाई का करियर वहां बना था। " वहीं शॉन माइकल्स के खिलाफ रैसलमेनिया में अपने मैच पर हिट मैन कता कहना है कि- " अगर आप मेरा रैसलमेनिया का पल पूछेंगे तो रैसलमेनिया XII में शॉन के साथ था। मेरे ख्याल से प्रो रैसलिंग का वो बेस्ट मैच होना चाहिए। उस यादगार मैच में कई ड्रामा देखा गया, भावूक पल देखे गए, फैंस के उदासी भरे चेहरे भी दिखे। लेकिन वो सबसे यादगार पल था। " हिट मैन ने अपने करियर में 12 रैसलमेनिया में काम किया हैं। रैसलमेनिया II से रैसलमेनिया VII तक हार्ट ने ज्यादातर टैग टीम मैच ही खेल, जबकि रैसलमेनिया VIII के बाद से XXVI तक फिर उन्होंने सिंगल्स पर ध्यान दिया। हार्ट हमेशा प्रो-रैसलिंग में एक शानदार रैसलर रहेंगे। उन्हें अपने करियर में कई अवॉर्ड्स भी जीते साथ ही रैसलमेनिया में ऑस्टिन और माइकल्स के मैच को हमेशा याद किया जाएगा। अपने इंटरव्यू में हार्ट ने बताया कि फैंस ने उन्हें हमेशा पसंद किया और वो हर वक्त अपने फैंस को धन्यवाद करते है।- "फैंस ने मुझे बहुत प्यार दिया है जब मैं रिंग में होता था तब फैंस का मुझे काफी सपोर्ट मिलता था। मेरे लिए हर एक फैन किमती है। जब मैं छोटा तो मैं अपने पसंदीदा रैसलर को देखता था वैसे ही लोग मुझे रैसलिंग करते हुए देखते थे जो मुझे अच्छा लगता था। जिसका में आभारी हूं।" इस बात चीत में जब हार्ट से पूछा गया कि अभी के रोस्टर में वो किस सुपरस्टार के खिलाफ लड़ना चाहेंगे तो हार्ट ने बताया कि उनका मन सीना के खिलाफ लड़ने का है लेकिन वो द रॉक और एज के साथ भी लड़ना चाहते है लेकिन सीना उनकी पहली पसंद है। "मैं किसी से भी लड़ सकता हूं लेकिन अगर आप पूछेंगे तो मैं कहुंगा की सीना के खिलाफ लड़ने में मजा आएगा। रॉक और एज के साथ भी अच्छे मैच हो सकते है लेकिन मेरे इतिहास को देखते हुए सीना अच्छा विकल्प है। मैं सीना के साथ अच्छा मैच दे सकता हूं क्योंकि सीना का स्टाइल, सीना के मूव्स और रैसलिंग का तरीका बेहत अलग है। वो एक पक्के रैसलर हैं। " खैर, अब ये सुपरस्टार रैसलिंग तो नहीं कर सकता है जिसको देखते हुए ये प्लान कभी सच नहीं होने वाले। वहीं हार्ट ने कैनेडियन रैसलर्स केविन ओवंस और सैमी जैन के काम की भी तारीफ की। इसमें कोई शक नहीं है कि ब्रैट का नाम हल्क होगन, माचो मैन जैसे दिग्गज के साथ लिया जाता है। लेकिन ये बात भी तय है कि ब्रैट हार्ट हिट मैन जैसा सुपरस्टार फिर कभी नहीं मिलेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications