Brian Gerwitz: पूर्व WWE राइटर ब्राइन गेरविट्ज़ (Brian Gerwitz) ने अगले साल रिंग में दिग्गज द रॉक (The Rock) की वापसी को लेकर बयान दिया है। उनके बयान से हलचल भी मच गई है क्योंकि वो द रॉक के बहुत अच्छे दोस्त हैं। पिछले एक साल से लगातार फैंस रॉक की वापसी की बातें कर रहे हैं। हॉलीवुड के भी वो अब सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।कहा जा रहा है कि अगले साल WrestleMania में द रॉक का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। इस ड्रीम मैच का फैंस कई साल से इंतजार कर रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ मैच के लिए भी तैयार नज़र आ रहे हैं। WWE ने जरूर कोई ना कोई बड़ा प्लान इस मैच के लिए तैयार किया होगा। बिजनेस के लिहाज से भी ये मैच बहुत बड़ा होगा।पूर्व WWE राइटर ब्राइन गेरविट्ज़ ने द रॉक को लेकर दिया बड़ा बयानNBC Sports Boston पर बात करते हुए ब्राइन गेरविट्ज़ ने द रॉक की वापसी को लेकर कहा,मुझे उनकी वापसी को लेकर कोई आइडिया नहीं है। सच बताऊं तो मुझे नहीं पता। सभी जानते हैं कि जब रॉक की WWE में वापसी होगी तो फिर बवाल हो जाएगा। किताबों में उनकी बातें लिखी जाएंगी। उनका लेवल बहुत ऊंचा है। द रॉक के फैंस हमेशा उनकी वापसी चाहते हैं। अगर अगले साल उनकी वापसी हुई तो फिर सभी फैंस इसका गवाह बनना चाहेंगे। अगर स्थिति के अनुसार उनकी वापसी होगी तो फैंस उन्हें पसंद करेंगे। WrestleMania का मेन इवेंट बहुत बड़ा होता है। सोचिए अगर वो वहां आएंगे तो क्या होगा। मुझे जहां तक पता है वो अगले साल फरवरी में कुछ नहीं करेंगे। वो खाली रहेंगे तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं।रोमन रेंस भी अब WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। रोमन कह चुके हैं कि अगर द रॉक वापसी करेंगे तो फिर सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे। फैंस भी कुछ ऐसा ही देखना चाहते हैं। अगले साल अगर ये मैच होगा तो फिर फैंस को बहुत मजा आएगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।