हाल ही में ट्विटर पर हुए सवाल और जवाब सेशन में एक फैन द्वारा दूसरे बच्चे की प्लालिंग के बारे में पूछे जाने पर ब्री बैला के जवाब ने सबको चौंका दिया। ब्री बैला और उनकी बहन निकी बैला ने अपना डेब्यू साल 2007 के अंत में किया था और यह दोनों WWE डेवलपमेंटल ब्रांड फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग का हिस्सा थीं। उन्होंने बैला ट्विंस के तौर पर डेब्यू किया। अप्रैल 2016 में ब्री ने इस बात का एलान किया कि वो फैमिली लाइफ के ऊपर ध्यान देने के लिए इनरिंग एक्शन से ब्रेक ले रहे हैं। ब्री ने इस साल मई महीने में अपनी पहली बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम बर्डी जो डेनियलसन रखा गया। कंपनी के साथ एक्टिव रोल छोड़ने के बाद ब्री WWE के साथ एंबैसडर के तौर पर जुड़ी रहीं। सवाल और जवाब सेशन में बैला ट्विंस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फैन ने ब्री से पूछा कि क्या वो दूसरे बच्चे का मन बना रहे हैं। उनके जवाब ने उनके कई फैंस को जरूर चौंका दिया , खासकर इस जवाब के बाद उनके 2018 में रिंग में वापसी को लेकर भी संदेह खड़ा हो गया है। @BellaTwins @WWEDanielBryan Are Brie and Daniel planning to have another child in the future? #TotalBellas — \_|_/ (AJ) (@Ajom0909) September 21, 2017 Yes!!! Starting in a year ?? #TotalBellas https://t.co/CVcVTUeYnw — Nikki & Brie (@BellaTwins) September 21, 2017 बैला ट्विंस जहां इस समय टोटल बैला की दूसरे सीजन के सफल होने की खुशी मना रही हैं, तो डेनियल ब्रायन इस समय स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अब इस बात को लेकर कोई साफ पिक्चर नहीं है कि ब्रायन फैमिली में आगे क्या होने वाला है। इस ट्वीट के बाद भी इस चीज की उम्मीद काफी कम है कि यह कपल जल्द ही दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे। इससे पहले भी ब्री ने इस बात को साफ किया है कि वो जल्द ही रिंग के अंदर वापसी करना चाहती हैं।