मे यंग के बच्चे के जन्म के बाद रैसलिंग इतिहास में सबसे ज्यादा इंतज़ार डेनियल ब्रायन और ब्री बैला के बच्चे का था। कल रात 11 बजकर 59 मिनट पर ब्री बैला ने बेबी गर्ल को जन्म दिया, जिसका नाम बर्डी जो डेनियलसन हैं।
नई बच्ची का वजन 8 पाउंड्स, 10 आउंस और उसकी हाइट 21 इंच हैं। माँ और बच्ची दोनों की सेहत सही हैं और दोनों ही काफी जल्दी रिकवर कर रही हैं। ब्री बैला ने wweडॉट कॉम पर कहा, "दुनिया में अपनी बेटी से मिलने से अच्छी फीलिंग और कोई नहीं हैं। मैं और डेनियल इतने खुश हैं कि हम दोनों ही अपनी खुशी का इज़हार ही नहीं कर पा रहे हैं। अब हमें महसूस हो रहा हैं कि पेरेंट्स को अपने बच्चे से पहली बार मिलने पर कितनी खुशी मिलती हैं। सब लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने हमारी बच्ची के लिए दुआ की। जैक रायडर, जोकि इस समय अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं, वो इन दोनों कपल को बधाई देने वाले पहले WWE सुपरस्टार हैं, जैक रायडर ने ट्वीट किया,
डेनियल ब्रायन जोकि स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर भी है, लेकिन इस समय उन्होंने WWE ब्रेक लिया हुआ है और वो अपनी पत्नी और नई बच्ची के साथ समय बिता रहे हैं। ब्रायन ने अपने बच्चे के कारण ही रैसलिंग से दूरी बनाई हुई थी, क्योंकि वो अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहते थे।