ब्री बैला को दोबारा से रिंग और WWE प्रोग्रामिंग में देखना फैंस के लिए अच्छी खबर हो सकता है। ब्री बैला की रिटायरमेंट में ज्यादा समय नहीं बीता है। उन्होंने पिछले हफ्ते के WWE स्मैकडाउन लाइव के बाद वापसी करने को लेकर इशारा किया।
कार्मैला ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के बाद टॉकिंग स्मैक एपिसोड में निकी बैला पर अटैक किया था। जिसके बाद ब्री बैला ने ट्वीट करते हुए कार्मैला को जवाब दिया और कहा कि ब्री मोड ऑन होने वाला है। कुछ अफवाहें सामने आई हैं कि ब्री बैला बैकलैश में होने वाले टैग टीम मैच के दौरान आ सकती है, अगर कार्मैला और निकी की फाइट ज्यादा बढ़ गई।
बैला ट्विंस किसी फ्रैंचाइज की तरह बन गई है। डीवाज़ सर्च कैंपेन की खोज इन दोनों ने पिछले दशक में कड़ी मेहनत कर खुद के लिए नया मुकाम हासिल किया है। पिछला साल दोनों ही बहनों और उनके परिवार के लिए उतार चढाव भरा रहा है। पिछले साल अक्टूबर में निकी बैला सबसे लंबे समय तक WWE की विमेंस चैंपियन बनी उसके बाद उनकी गर्दन की सर्जरी हुई। वो तब से रिंग से बाहर थी, पिछले हफ्ते ही समरस्लैम में उनकी एंट्री हुई है।
ब्री बैला के पति डैनियल ब्रायन ने चोट की वजह से फऱवरी में रिटायरमेंट ली। जिसकी वजह से फैंस को काफी दुख हुआ था। ब्री बैला ने रैसलमेनिया 32 के बाद अपने करियर को अलविदा कह दिया। रैसलमेनिया में मैच के बाद अनाधिकारिक तौर पर WWE को अलविदा कहा।
रिटायरमेंट की घोषणा के बाद ब्री बैला ने WWE.com वेबसाइट को बताया कि अभी उन्होंने करियर का आखिरी मैच नहीं खेला है और वो फिर से रैसलिंग रिंग में नजर आ सकती है। ब्री ने कहा था कि उन्होंने अपने परिवार को समय देने के लिए ब्रेक लिया है।
टोटल बैलाज़ का प्रीमियर अक्टूबर में होगा और टोटल डीवाज़ भी E नेटवर्क पर लौटने वाला है। ऐसे में ब्री बैला दोनों शोज़ को प्रोमोट करने के लिए जरुर आएंगी। वो बिना किसी चोट की वजह से रिटायर हुई हैं, ऐसे में वो वापसी कर सकती है।
Published 30 Aug 2016, 17:32 IST