ब्री बैला ने हाल में "From The Top Rope" पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने पति डेनियल ब्रायन के रिंग में वापसी के ऊपर आखिरकार अपनी राय रखी। डेनियल ब्रायन ने साल 2016 में WWE द्वारा दबाव डालने के बाद रैसलिंग से रिटायरमेंट लेनी पड़ी। वो 2015 में पहले आधे साल तो एक्शन से दूर रहे और वो डॉक्टर से इनरिंग क्लियरेंस के लिए कई मुश्किलों से भी गुजरें। ब्रायन का WWE के साथ मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट अगले साल 29 सितंबर 2018 को खत्म होगा और इस बात की लगभग पूरी जानकारी है कि वो स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर के तौर पर अपने कॉन्ट्राक्ट को आगे नहीं बढ़ाएगे, क्योंकि इसकी वजह से वो किसी भी प्रकार की फिसिकली इंवोल्व नहीं हो सकते। ब्री बैला ने पहले भी इस बात को कहा है कि उनकी और ब्रायन की दोबारा रैसलिंग करने की इच्छा के चक्कर में कई बार उन दोनों की बहस भी हुई है। यह बात तो तय है कि जब तक ब्रायन WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है, वो दोबारा रैसलिंग नहीं कर पाएंगे। इसके पीछे के बहुत से कारण है, जिसमें से एक है WWE के खिलाफ चल रहा है कानूनी केस। इन सबके अलावा WWE कंकशन को लेकर काफी सीरियस भी है, तो वो ब्रायन को रैसलिंग की इजाजत देकर किसी भी प्रकार के विवाद में नहीं पड़ना चाहती। पॉडकास्ट में बरी ने साफ़ तौर पर यह बात कही कि अगर डॉक्टर उन्हें रैसलिंग करने के लिए इजाजत देते हैं, तो ब्रायन निश्चित ही अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। उनके मुताबिक वो ब्रेन के लिए हर संभव प्रयास कर चुके हैं और अब उन्हें नई थेरेपी मिली है, जिसका नाम हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी है।
यह पहला मौका है, जब ब्री ने ब्रायन के रैसलिंग करने के आईडिया के ऊपर बात की। चीजें हमेशा बदलती रहती है और अब उनकी जिन्दगी में उनकी बेटी भी आ गई हैं, तो देखना होगा कि वो किस तरह आगे बढ़ते हैं। ब्रायन स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर के तौर पर अगले साल 29 सितम्बर तक बने रहेंगे और किसी भी हालात में WWE उन्हें कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने देना नहीं चाहेगी।