वीडियो: SummerSlam 2014 में जब स्टेफनी मैकमैहन और ब्री बैला का हुआ मैच

Ankit

WWE में स्टेफनी मैकमैहन बड़ा नाम हैं। रैसलमेनिया 33 में स्टेफनी ने अपने पति ट्रिपल एच का साथ सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में मदद की थी। मैच में ट्रिपल एच को हार का सामना पड़ा जबकि स्टेफनी टेबल पर गिर गई थीं। ग्रेंट स्टेज के बाद स्टेफनी मैकमैहन ने WWE से ब्रेक ले लिया है। लंबे वक्त से WWE का हिस्सा रही स्टेफनी मैकमैहन का फिउड साल 2014 में ब्री बैला के खिलाफ देखने को मिला था। स्टेफनी ने सुपरस्टार ब्री बेला की क्राउड में काफी बेइज्जती की थी जिसके बाद ब्री ने उन्हें गिरफ्तार करवा दिया। स्टेफनी अपनी गिरफ्तारी पर काफी गंभीर हो गई थी । उस दौरान स्टेफनी प्रिंसिपल ऑनर ऑफ WWE ही थी। स्टेफनी काफी गुस्से में दिखी और जाते जाते ब्री बैली को काफी कुछ बोल गई। आप देख सकते हैं इस वीडियो में किस तरह से स्टेफनी को रॉ के बीच में हथकड़ी पहनाई गई थी।

youtube-cover

इन सब के बाद स्टेफनी और ब्री बैला का फिउड हुआ, कुछ एपिसोड के बाद उनका समरस्लैम के लिए मैच कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया। उम्मीद थी कि मैच में काफी दिलचस्प चीजें देखने को मिलेगी और वैसा ही कुछ फैंस को देखने को मिला। मैच में ब्री बैला ने स्टेफनी पर पकड़ बना ली थी। इतना ही नहीं एक वक्त ब्री बैला जीत के करीब थी लेकिन ट्रिपल एच ने रेफरी को खींच लिया जिसके बाद ब्री बैला ने ड्रॉप किक ट्रिपल एच को दे मारी। मैच में निकी बैला भी पहुंच गई और रिंग में स्टेफनी पर अटैक करने की कोशिश की। दोनों बैला बहने रिंग में थी और स्टेफनी बीच में थी लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने पूरे विमेंस डिवीजन को बदल कर रख दिया। निकी बैला ने स्टेफनी की जगह अपनी बहन ब्री बैला को मार दिया फिर स्टेफनी ने पैडेग्री मार के ब्री बैला से मैच जीत लिया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं की समरस्लैम 2014 का वो मैच जब ब्री बैला और स्टेफनी का सामना हुआ था।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications