WWE सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन ब्री बैला ने सैन डिंगो कॉमिक कॉन में बताया की वो अगले साल 2018 में रिंग में वापसी कर सकती हैं। ब्री बैला को दोबारा से रिंग और WWE प्रोग्रामिंग में देखना फैंस के लिए अच्छी खबर हो सकती हैं। लंबे वक्त से ब्री बैला रिंग में नहीं दिखी हैं और हाल ही में उन्होंने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। ब्री बैला के पति डैनियल ब्रायन ने चोट की वजह से फऱवरी में रिटायरमेंट ली। जिसकी वजह से फैंस को काफी दुख हुआ था। ब्री बैला ने रैसलमेनिया 32 के बाद अपने करियर को अलविदा कह दिया। रैसलमेनिया में मैच के बाद अनाधिकारिक तौर पर WWE को अलविदा कहा। रिटायरमेंट की घोषणा के बाद ब्री बैला ने WWE.com वेबसाइट को बताया था कि अभी उन्होंने करियर का आखिरी मैच नहीं खेला है और वो फिर से रैसलिंग रिंग में नजर आ सकती है। ब्री ने कहा था कि उन्होंने अपने परिवार को समय देने के लिए ब्रेक लिया है। अब ब्री बैला ने अपनी वापसी पर बोला है कि- " मुझे और डेनियल को लगता है कि मेरे पास काफी समय है कि मैं ट्रैनिंग कर रिंग में वापसी कर सकती हूं। मुझे ये "यैस" लगता है। डेनियल अगर मेरा साथ दे रहे हैं तो उससे अच्छा कोच मुझे नहीं मिल सकता है। धन्यवाद जनरल मैनेजर। हम कुछ वक्त बाद ट्रैनिंग शुरु कर देंगे और उम्मीद है कि मैं अगले साल 2018 में रिंग रिटर्न कर सकती हूं। " ब्री बैला ने साल 2007 में WWE का हाथा थामा जिसके बाद उन्होंने विमेंस डिवीज में काफी अच्छे मैच लड़े। वहीं साल 2008 से 2011 में उन्होंने अपनी बहन निकी बैला को भी सबसे सामने पेश किया। दोनों ने मिलकर विक्टोरिया और नटालिया को मात दी थी। साल 2011-12 ब्री के लिए काफी अच्छा रहा पहले वो चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनीं उसके बाद टोरिस को मात देकर पहली बार डीवाज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। साल 2014 में ब्री बैला और स्टेफनी का फिउड देखने को मिला था। जिसके बाद समरस्लैम में उनका मैच हुआ और निकी बैला ने अपनी बहन को धोखा दे स्टेफनी को मैच जीतवाने में मदद की थी। फिर कुछ वक्त बाद दोनों बैला बहने साथ में हो गई, फिलहाल ब्री बैला मां बन चुकी है। अब देखना होगा कि साल 2018 में ब्री बैला अगर रीएंट्री करती हैं तो किस अंदाज में करती हैं।